अमरिकी डॉलर ही असली अंतरराष्ट्रीय चलन है – फेसबुक के ‘लिब्रा’ और अन्य ‘क्रिप्टोकरन्सी’ज् पर अविश्‍वास दिखा रहे ट्रम्प का दावा

अमरिकी डॉलर ही असली अंतरराष्ट्रीय चलन है  – फेसबुक के ‘लिब्रा’ और अन्य ‘क्रिप्टोकरन्सी’ज् पर अविश्‍वास दिखा रहे ट्रम्प का दावा

वॉशिंगटन – हम ‘बिटकॉईन’ या अन्य किसी भी ‘क्रिप्टोकरन्सी’ज् के चहेते नही है, यह कहकर इन क्रिप्टोकरन्सीज् के जरिए नशीले पदार्थों का व्यापार और अन्य गैरकानुनी हरकतों को बढावा मिलता है, ऐसे कडे शब्दों में अमरिकी राष्ट्राध्यक्ष डोनाल्ड ट्रम्प ने आलोचना की है| साथ ही फेसबुक से लांच हो रहे ‘लिब्रा’ चलन की भी विश्‍वासार्हता नही है, यह दावा ट्रम्प ने किया है| व्हाईट हाऊस में हुए ‘सोशल मीडिया समिट’ में क्रिप्टोकरन्सीज् को लक्ष्य कर रहे ट्रम्प ने अमरिका के साथ दुनिया में ‘डॉलर’ ही एक मजबूत चलन होने का भरोसा भी दिलाया|

पिछले कुछ महीनों में अमरिका के साथ यूरोप में सोशल मीडिया कंपनियों का एकाधिकार और अनियंत्रित कारोबार यह विवादित मुद्दा बना है| यूरोपिय महासंघ ने सोशल मीडिया और माहिती एवं तकनीकी क्षेत्र की कंपनियों पर नियंत्रण लाने के संकेत दिए है| फ्रान्स ने इन कंपनियों पर डिजिटल टैक्स लगाने का निर्णय किया है| साथ ही अमरिका में भी संसद और अन्य प्रमुख यंत्रणा सोशल मीडिया और माहिती एवं तकनीकी क्षेत्र की कंपनियों की जांच शुरू की है|

चलन, क्रिप्टोकरन्सीज् को लक्ष्य, डिजिटल टैक्स, लिब्रा, अमरिकी डॉलर, फेसबुक, आलोचना, ww3, यूरोप

पिछले महीने में दुनिया की प्रमुख क्रिप्टोकरन्सी होनेवाली ‘बिटकॉईन’ का दर विक्रमी स्तर पर पहुंचा है| साथ ही फेसबुक ने ‘लिब्रा’ का ऐलान करके माहिती एवं तकनीकी और वित्तीय क्षेत्र की प्रमुख कंपनियां डिजिटल करन्सी क्षेत्र में उतरने की शुरूआत होने के संकेत दे रही है| ‘एमेझॉन’, ‘जे पी मॉर्गन’ जैसी कंपनियां भी डिजिटल करन्सी शुरू करने की गतिविधियां कर रही है|

इस पृष्ठभूमि पर राष्ट्राध्यक्ष ट्रम्प की उपस्थिति में व्हाईट हाऊस में हुई ‘सोशल मीडिया समिट’ ध्यान आकर्षित कर रही है| व्हाईट हाऊस की इस बैठक में सोशल मीडिया और माहिती एवं तकनीकी क्षेत्र की कंपनियों के प्रतिनिधि एवं विशेषज्ञ मौजुद थे| इस दौरान ट्रम्प ने फेसबुक की ‘लिब्रा’ समेत अन्य ‘क्रिप्टोकरन्सीज्’ पर की आलोचना अहम समझी जा रही है|

‘हम बिटकॉईन या अन्य क्रिप्टोकरन्सीज् के चहेते नही है| यह असली पैसा नही है| यह किसी हवां से निकाली इस चलन का दर काफी अस्थिर है| किसी भी नियंत्रण में ना होनेवाली क्रिप्टोकरन्सीज् अपराधिक प्रवृत्ति के साथ अवैध, गैरकानुनी हरकतों को बल प्रदान करनेवाली है और इसका इस्तेमाल नशीले पदार्थों के व्यापार के लिए भी हो राह है’, इन शब्दों में ट्रम्प ने क्रिप्टोकरन्सी को लक्ष्य किया|

‘फेसबुक लिब्रा यह व्हर्च्युअल चलन है, इसकी किसी भी प्रकार की विश्‍वासार्हता या आधार नही है| यदि, फेसबुक और अन्य कंपनियों को बैंक शुरू करनी है तो वह बैंकिंग क्षेत्र को लेकर नई तैयार करें| अन्य राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय बैंक जिस तर से बैंकिंग क्षेत्र के नियमों में बंधे है, उसी तरह फेसबुक भी यही राह पर चलें’, यह कहकर अमरिकी राष्ट्राध्यक्ष ने फेसबुक की कोशिशों को लेकर स्पष्ट तौर पर नाराजगी व्यक्त की|

फेसबुक और क्रिप्टोकरन्सी को लक्ष्य करते समय ट्रम्प ने अमरिकी डॉलर की सराहना करके, यही असली चलन होने का स्पष्ट तौर पर भरोसा दिलाया| ‘अमरिका में सिर्फ एक ही असली चलन है| यह चलन पहले से अधिक मजबूत हुआ है और भरोसेमंद एवं विश्‍वसनीय है| दुनिया के किसी भी हिस्से में यह चलन सबसे ज्यादा प्रभावी चलन समझा जाता है और इसके आगे भी यही स्थिति रहेगी| इस चलन को अमरिकी डॉलर कहते है’, इन शब्दों में राष्ट्राध्यक्ष ट्रम्प ने डॉलर पर कडा विश्‍वास व्यक्त किया|

English       मराठी

इस समाचार के प्रति अपने विचार एवं अभिप्राय व्यक्त करने के लिए नीचे क्लिक करें:

https://twitter.com/WW3Info
https://www.facebook.com/WW3Info