वॉशिंग्टन/मेक्सिको सिटी – मेक्सिको के ‘ड्रग कार्टेल्स’ को जल्द ही आतंकी घोषित किया जाएगा| इस निर्णय के लिए आवश्यक प्रक्रिया हमनें तीन महीने पहले ही शुरू की है, यह बात अमरिका के राष्ट्राध्यक्ष डोनाल्ड ट्रम्प ने घोषित की है| ट्रम्प के इस ऐलान के बात नजदिकी समय में मेक्सिको के मुद्दे पर घोषित किया ‘वॉर अगेन्स्ट ड्रग्ज’ अब ‘वॉर ऑन टेरर’ में परावर्तीत होने के संकेत प्राप्त हो रहे है|
इस महीने के शुरू में ही राष्ट्राध्यक्ष ट्रम्प ने मेक्सिको में नशिलें पदार्थों का व्यापार करनेवाले अपराधिक गिरोंह के विरोध में ‘युद्ध’ करने का यही समय होने का निवेदन किया था| मेक्सिको के ‘ड्रग कार्टेल्स’ ने अमरिकी नागरिकों की हत्या करने के बाद आक्रामक हुए ट्रम्प ने यह बयान किया था| इस बारे में अधिक जानकारी देते समय ट्रम्प ने यह कहा था की, ‘मेक्सिको सरकार ने शुरू की हुई कार्रवाई के लिए अमरिका अधिक से अधिक सहायता प्रदान करेगी|’
लेकिन, मेक्सिकन ‘ड्रग कार्टेल्स’ को आतंकी करार देने का ऐलान करने की तैयारी शुरू करना ट्रम्प ने उठाया आक्रामक कदम समझा जा रहा है| इससे पहले मेक्सिको से अमरिका में घुसपैठ कर रहे शरणार्थियों पर आलोचना करते समय भी ट्रम्प ने यह आरोप रखा था की, ‘इन शरणार्थियों में शामिल होकर नशिलें पदार्थों का व्यापार करनेवाली गिरोह के सदस्य अमरिका में घुसपैठ कर रहे है|’ मेक्सिकन सीमा से अमरिका में हो रही घुसपैठ में ‘ड्रग कार्टेल्स’ शामिल होने की कई घटना पहले ही स्पष्ट हुई थी|
साथ ही मेक्सिको को भी ‘ड्रग कार्टेल्स’ की हिंसा का बडा झटका लगने की बात भी हाल ही में सामने आयी थी| मेक्सिको में नशिलें पदार्थों का व्यापार कर रहे गिरोंह से हो रही हिंसा में अबतक २९ हजार से भी अधिक लोग मारे गए है| वर्ष २०१९ के पहले १० महीनों में ही मेक्सिको में ‘ड्रग कार्टेल्स’ ने काफी हिंसा की है और यह हिंसा यानी ‘ड्रग्ज टेररिझम’ है, ऐसी कडी चेतावनी मेक्सिकन अधिकारी दे रहे थे|
मेक्सिको में नशिलें पदार्थो का व्यापार करनेवाले अपराधिक गिरोंह काफी बडा वर्चस्व बनाकर है| मेक्सिको में ऐसे १० प्रमुख ‘कार्टेल्स’ मौजुद है और इनमें से पांच से भी अधिक कार्टेल्स के प्रमुखों को या तो पकडा गया है, या मार गिराया गया है| यह दावा होने के बावजूद मेक्सिको में हिंसा का सत्र अभी रुका नही है और पिछले कुछ हफ्तों की घटनाओं से भी यही बात स्पष्ट हो रही है|
अमरिकी संसद ने प्रसिद्ध किए एक रपट के अनुसार पिछले १२ वर्षों में मेक्सिको में हुई हत्याओं में से डेढ लाख से भी अधिक हत्या सीर्फ नशिलें पदार्थों की तस्करी में जुटें अपराधिक गिरोंह से संबंधित थी| इस पृष्ठभूमि पर राष्ट्राध्यक्ष ट्रम्प ने मेक्सिको के ‘ड्रग कार्टेल्स’ को आतंकवादी करार देने के दिए संकेत ध्यान आकर्षित कर रहे है|
इस समाचार के प्रति अपने विचार एवं अभिप्राय व्यक्त करने के लिए नीचे क्लिक करें:
https://twitter.com/WW3Info | |
https://www.facebook.com/WW3Info |