खाडी क्षेत्र के देशों में लष्करी गतिविधियों में बढोतरी – लेबनान और सीरिया से सटी सीमापर इस्रायली टैंकों की तैनाती

खाडी क्षेत्र के देशों में लष्करी गतिविधियों में बढोतरी – लेबनान और सीरिया से सटी सीमापर इस्रायली टैंकों की तैनाती

लंदन- अमरिका ने कासेम सुलेमानी को खतम करने के बाद ईरान ने इस पर बडा इन्तिकाम लेने की धमकी दी है| ईरान इसके आगे क्या करेगा, यह बातचीच हो रही है तभी खाडी क्षेत्र में लष्करी गतिविधियां तेज हुई है| कुवैत में दाखिल हुए अमरिकी सैनिक इराक में प्रवेश करने के तैयारी में है| तभी, ईरान एवं ईरान समर्थक गुटों के हमलें होने की संभावना बढने पर इस्रायल ने लेबानान और सीरिया से सटी अपनी सीमा पर टैंक तैनात किए है|

मेजर जनरल कासेम सुलेमानी की हुई हत्या का बदला लेने के लिए अमरिका के नजदिकी मित्रदेश इस्रायल पर लाखों राकेटस् के हमलें हो सकते है| ईरान के वरिष्ठ लष्करी अफसरों ने एवं लेबनान में मौजूद हिजबुल्लाह, येमान के हौथी एवं इराक में ईरान से जुडी आतंकी संगठनों ने यह धमकी पहले ही दी थी| इसे ध्यान में रखकर इस्रायल के प्रधानमंत्री नेत्यान्याहू ग्रीस की यात्रा आधे में छोडकर स्वदेश लौट आए है|

पिछले कुछ घंटों में इस्रायल ने लेबनान और सीरिया की सीमा पर अपने सैनिकों की तैनाती बढाई है| साथ ही लेबनान और सीरिया से राकेट हमलें होने की संभावना ध्यान में रखकर इस्रायल ने इन दोनों देशों की सीमा पर टैंक की फौज तैनात की है| इसके अलावा लडाकू विमानों को सतर्कता बरतने के आदेश जारी किए है और साथ में ही इस्रायल ने दुनियाभर में अपने सभी दूतावासों की सुरक्षा भी बढाई है|

हिजबुल्लाह प्रमुख हसन नसरल्ला ने भी सुलेमानी की हत्या का बदला लेने की धमकी दी है| तभी सीरिया में मौजूद ईरान से जुडे गुटों ने यह कहा है की, सुलेमानी का कार्य रुकेगा नही| सीरिया के इन ईरान से जुडे गुटों ने गोलान की सीमा के निकट बडी मात्रा में डेरा जमाया है| इस वजह से सीरिया से इस्रायल पर हमला होने का खतरा बढा है, यह दावा पश्‍चिमी विश्‍लेषक कर रहे है|

ईरान अब पर्शियन खाडी को बंद करके दुनिया भर की ईंधन यातायात में अडंगा बना सकता है| इस पृष्ठभूमि पर अमरिका ने खाडी क्षेत्र के देशों में अपने अतिरिक्त सैनिक तैनात करने के संकेत दिए है| इसके अलावा कुवैत पहुंचे अमरिकी सैनिकों ने इराक की दक्षिणी सीमा से इराक में प्रवेश करने की तैयारी भी रखी है|

इसी बीच, खाडी क्षेत्र में संघर्ष की चिंगारी ना भडके, यह निवेदन कर रहे ब्रिटेन और फ्रान्स ने भी अपनी सेना को तैयार रहने के आदेश जारी किए है| नाटोने भी खाडी क्षेत्र की स्थिति पर अपनी नजर होने की जानकारी देकर अपनी तैयारी के भी संकेत दिए है|

English   मराठी

इस समाचार के प्रति अपने विचार एवं अभिप्राय व्यक्त करने के लिए नीचे क्लिक करें:

https://twitter.com/WW3Info
https://www.facebook.com/WW3Info