अंकारा/दमास्कस – इदलिब में सीरिया और तुर्की की सेना में संघर्ष शुरू हुआ है| सीरिया के हवाई हमले में अपने दो सैनिक खोने के बाद गुस्सा हुए तुर्की ने जवाबी कार्रवाई में ५० से भी अधिक सीरियन सैनिकों को ढेर करने का दावा किया है| साथ ही सीरियन हुकूमत के इदलिब में हमलें जारी है तबतक तुर्की की सेना पीछे नही हटाएंगे, यह बयान राष्ट्राध्यक्ष रेसेप एर्दोगन ने किया है| इसी बीच रशिया के लडाकू विमान तुर्की की सेना पर कार्रवाई करके सीरियन सैनिकों पर हो रहे हमलें उधेड रहे है, यह जानकारी भी सामने आ रही है|
सीरियन सेना ने इदलिब में की कार्रवाई पर जल्द ही जवाब देंगे, ऐसी धमकी तुर्की के राष्ट्राध्यक्ष एर्दोगन ने कुछ घंटे पहले ही दी थी| उनकी इस धमकी के बाद सीरिया और रशियन लडाकू विमानों ने तुर्की से जुडे गुटों के ठिकानों पर हमलें करने का दावा किया गया है| इदलिब पर पुरा कब्जा करने के लिए यह कार्रवाई करने की बात सीरियन सेना ने कही है| पर, सीरियन सेना की इस कार्रवाई में अपने दो सैनिक मारे जाने का दावा तुर्की के रक्षा मंत्रालय ने किया|
‘अपने सैनिक शांति स्थापित करने के लिए और मानवीय सहायता प्रदान करने के लिए इदलिब में तैनात है और ऐसे में सीरियन हुकूमत ने यह हमला किया’, ऐसी आलोचना तुर्की ने की है| इसके बाद तुर्की की सेना ने किए हमले में सीरियन सेना का काफी बडा नुकसान हुआ| इस हमले में ५० से भी अधिक सीरियन सैनिक मारे गए है| साथ ही सीरियन सेना के पांच टैंक, दो लष्करी गाडियां, दो लष्करी ट्रक और एक होवित्झर तोंफ तबाह होने का दावा तुर्की के रक्षा मंत्रालय ने किया है|
तुर्की के इस दावे के बारे में सीरियन सेना ने अभी जवाबी बयान नही दिया है| पर, पिछले महीने से तुर्की ने सीरियन सेना पर किया यह दुसरा बडा हमला साबित हो रहा है| इससे पहले सीरियन सेना ने इदलिब में किए हमले में तुर्की के १३ सैनिक मारे गए थे| उसके बाद तुर्की ने सीरियन सेना के ७० से भी अधिक सैनिक मारने का दावा किया था| इसके साथ ही यदि अपने सैनिकों पर दुबारा हमला हुआ तो सीरिया में किसी भी जगह पर हमलें करने की धमकी तुर्की ने दी थी|
इसी बीच,
सीरियन सेना द्वारा लक्ष्य किए जा रहे आतंकियों की रक्षा के लिए ही तुर्की सीरियन सैनिकों पर हमलें कर रहा है, यह आरोप रशिया के रक्षा मंत्रालय ने किया है| इस वजह से सीरिया और तुर्की की सेना में संघर्ष होने का दावा रशिया कर रही है| सीरियन सेना के साथ रशिया के ‘सुखोई-२४’ लडाकू विमान भी तुर्की से जुडे आतंकियों को लक्ष्य कर रहे है|
इस समाचार के प्रति अपने विचार एवं अभिप्राय व्यक्त करने के लिए नीचे क्लिक करें:
https://twitter.com/WW3Info | |
https://www.facebook.com/WW3Info |