म्यानमार में जुंटा हुकूमत की कार्रवाई में २० लोगों की मौत

म्यानमार में जुंटा हुकूमत की कार्रवाई में २० लोगों की मौत

नेप्यितौे – म्यानमार की जुंटा हुकूमत के खिलाफ संघर्ष छेड़नेवाले गाँववालों पर लष्कर ने की कार्रवाई में २० लोगों की जान गई होकर, कई लोग घायल हुए हैं। इससे पहले चिन स्टेट के मिंदात भाग में लष्कर और स्थानीय सशस्त्र गुटों में हुई मुठभेड़ों में १० से अधिक जवानों की मौत होने की जानकारी सूत्रों ने दी है।

फरवरी महीने में म्यानमार के लष्कर ने बगावत करके सत्ता अपने कब्जे में कर ली थी। लष्कर के इस फैसले का विरोध करने के लिए म्यानमार की जनता ने सड़कों पर उतर कर जनतंत्रवादी आंदोलन छेड़ा था। लष्कर की खूंखार हरकतें और भीषण अत्याचार के बावजूद भी जनता पीछे नहीं हटी है। लगभग चार महीने बीतने के बाद भी आंदोलन बरकरार होकर, उल्टा उसकी व्याप्ति बढ़ती हुई दिखाई दे रही है। यह आंदोलन जारी रहते समय ही, जुंटा हुकूमत के विरोध में शुरू हुए आंदोलन का स्वरूप भी बदलता हुआ दिखाई दे रहा है।

Read more: http://www.newscast-pratyaksha.com/hindi/myanmar-junta-forces-killed-20-civilians/