ईरान के युद्धपोतों की अटलांटिक महासागर में आवाजाही चिंताजनक – अमरीका के रक्षा मंत्री लॉईड ऑस्टिन

ईरान के युद्धपोतों की अटलांटिक महासागर में आवाजाही चिंताजनक – अमरीका के रक्षा मंत्री लॉईड ऑस्टिन

लॉईड ऑस्टिनवॉशिंग्टन/तेेहरान – ईरान के युद्धपोतों का अटलांटिक महासागर में प्रवेश और लैटिन अमरीका में होनेवाली ईरानी हथियारों की बिक्री बहुत ही चिंताजनक बात है, ऐसा अमरीका के रक्षामंत्री लॉईड ऑस्टिन ने जताया। गुरुवार को ईरान के युद्धपोतों ने पहली बार अटलांटिक महासागर में प्रवेश किया होने की जानकारी ईरानी नौसेना ने दी थी। ये युद्धपोत वेनेजुएला की भेंट करनेवाले होकर, उनमें हथियार होने की बात बताई जा रही है।

ईरानी नौसेना का ‘साहंद’ यह विध्वंसक और ‘फॉरवर्ड बेस’ के रूप में जाना जानेवाला ‘मकरान’ यह युद्धपोत अटलांटिक महासागर में दाखिल हुए होने की जानकारी ईरानी नौसेना ने दी है। युद्धपोत वेनेजुएला की भेंट करनेवाले हैं। ‘पॉलिटिको’ इस वेबसाइट ने दी खबर के अनुसार, इन युद्धपोतों पर ‘फास्ट अटॅक बोट्स’ होने की संभावना है। इसी खबर में, ईरानी युद्ध पोतों पर लाँग-रेंज क्षेपणास्त्र होने का भी दावा किया गया है। अमेरिका के कुछ अधिकारियों ने भी, उस पर हथियार हो सकते हैं, ऐसे संकेत दिए हैं।

Read more: http://newscast-pratyaksha.com/marathi/iran-sends-warships-to-atlantic-amid-venezuela-concerns-lloyd-austin/