कच्चे तेल की कीमत बढ़कर प्रति बैरल १०० डॉलर्स होगी – अंतरराष्ट्रीय ईंधन कंपनियों के ‘सीईओ’ का दावा

कच्चे तेल की कीमत

दोहा – अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ोतरी होगी और जल्द ही यह प्रति बैरल १०० डॉलर्स तक जा पहुँचेगी, यह दावा अंतरराष्ट्रीय स्तर की बड़ी ईंधन कंपनी के ‘सीईओ’ ने किया है। निवेश की कमी होने से ईंधन की कीमतों में उछाल आएगा, ऐसा इस अधिकारी का कहना है। बीते दो दिनों से ईंधन की कीमतों में देखे जा रहे उछाल की वजह से ईंधन कंपनियाँ आनंदित होने का दावा किया जा रहा है। इसी दौरान बुधवार के दिन अमरीका के ईंधन भंड़ार में गिरावट होने की खबर प्राप्त हुई और इसका कच्चे तेल की कीमतों पर असर होता दिखाई दिया है, ऐसा अंतरराष्ट्रीय माध्यमों का कहना है।

अगले वर्ष के अन्त तक कच्चे तेल की कीमत प्रति बैरल १०० डॉलर्स तक जा पहुँचेगी, यह दावा अमरिकी विश्‍लेषक ने लगभग दस दिन पहले किया था। इस वर्ष के दूसरे सत्र में अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में कच्चे तेल की माँग में बढ़ोतरी हुई और कोरोना की चौथी लहर टलती है तो उछाल का यह गणित देखा जाएगा, यह बात भी इस विश्‍लेषक ने कही थी। इसके लिए विश्‍वभर के देशों की अर्थव्यवस्था सामान्य होना और कच्चे तेल की माँग प्रति दिन १० करोड़ बैरल्स तक जा पहुँचने की आवश्‍यकता इस विश्‍लेषक ने बयान की थी। न्यूयॉर्क और अन्य ट्रेडिंग हब्स में इस कीमत से सट्टेबाज़ारों में समझौतों की खरीद शुरू होने की खबरें सामने आयी थीं।

Read more: http://www.newscast-pratyaksha.com/hindi/crude-oil-prices-will-go-up-usd-100-per-barrel/