अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर चीन की छवि नकारात्मक और मलिन ही है – ‘प्यू रिसर्च सेंटर’ की रिपोर्ट का निष्कर्ष

वॉशिंग्टन/बीजिंग – ‘प्रेमल और विनम्र देश’ ऐसी चीन की छवि तैयार करें, ऐसा संदेश चीन के राष्ट्राध्यक्ष शी जिनपिंग ने पिछले ही महीने कम्युनिस्ट पार्टी के नेता और अधिकारियों को दिया होने की बात सामने आई थी। जिनपिंग का यह संदेश हालाँकि नेता और अधिकारियों ने गंभीरता से लिया है, फिर भी दुनिया के अन्य देशों ने उसे कुछ खास महत्व नहीं दिया है। अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर चीन की छवि अभी भी नकारात्मक और मलिन ही होने की बात ‘प्यू रिसर्च सेंटर’ की रिपोर्ट से सामने आई है। कम्युनिस्ट पार्टी के १०० साल पूरे होने के उपलक्ष्य में चीन की हुकूमत अपनी ही पीठ थपथपा रही है, ऐसे में सामने आई यह रिपोर्ट गौरतलब साबित होती है।

अमरीका, युरोप तथा एशिया-पैसिफिक क्षेत्र के १७ प्रमुख देशों में किए हुए सर्वे से चीन की नकारात्मक छवि स्पष्ट रूप में सामने आई है। अमरीका और कनाडा समेत युरोप के ९ देश और एशिया-पैसिफिक के ६ देशों में यह सर्वे किया गया। जापान के लगभग ८८ प्रतिशत नागरिकों ने चीन के बारे में नकारात्मक मत ज़ाहिर किए होकर, युरोप के स्वीडन के ८० प्रतिशत नागरिकों ने चीन पर तीव्र नाराज़गी व्यक्त की है।

Read more: http://www.newscast-pratyaksha.com/hindi/negative-image-of-china-persist-at-international-level-pew-report/