तेहरान – ‘अमरीका को ईरान, इराक और सीरिया के टुकड़े करके इस क्षेत्र पर अपना नियंत्रण स्थापित करना है। लेकिन, ईरान के सर्वोच्च नेता के नेतृत्व की वजह से अमरीका अपने उद्देश्य प्राप्त करने में असफल हुई है’, यह आरोप ईरान के वरिष्ठ लष्करी अधिकारी ब्रिगेडियर जनरल आमिर अली हाजिज़ादेह ने लगाया। इसी के साथ ईरान कासेम सुलेमानी की हत्या को कभी भी नहीं भुलेगा और इसका प्रतिशोध लिया जाएगा, यह धमकी हाजिज़ादेह ने दी।
ईरान, इराक और सीरिया में अमरीका का हो रहा विरोध बीते कुछ दिनों में तीव्र हो रहा है। इन तीनों देशों में स्थित ईरान से जुड़े गुट इराक और सीरिया से अमरिकी सेना की वापसी की माँग कर रहे हैं। अमरीकी सेना हमारे देश से बाहर निकल जाए, यह माँग इराक के कुछ ईरान से जुड़े नेताओं ने की है। अब ईरान की संसद में भी इसकी गूँज सुनाई पड़ी है और इराक और ईरान में जारी इस अमरीका विरोधी मुहिम के पीछे ईरान की रिवोल्युशनरी गार्डस् का हाथ होने का दावा किया जा रहा है।
Read more: http://www.newscast-pratyaksha.com/hindi/us-wants-to-disintegrate-iran-iraq-and-syria/