पूर्व जासूस रहे जर्मन विश्‍लेषक की चीन के लिए जासूसी

जासूसी

बर्लिन – जर्मनी के गुप्तचर विभाग में जासूसी का काम करने के बाद सेवानिवृत्त हुए नामांकित विश्‍लेषक क्लॉस लैंज ने चीन के लिए जासूसी करने की बात स्पष्ट हुई है। जर्मन यंत्रणाओं ने लैंज पर यह गंभीर आरोप लगाया है। जर्मनी की काफी संवेदनशील जानकारी चीन को प्रदान करके क्लॉस लैंज ने देश की सुरक्षा को खतरे में ड़ाला है, यह आरोप जर्मन यंत्रणाओं ने लगाया है। चीन के लिए जासूसी कर रहे लोगों को इससे पहले अमरीका, ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया और भारत में भी गिरफ्तार किया गया था। इस वजह से चीन अन्य देशों में कर रही हरकतें और हस्तक्षेप का मुद्दा सामने आया है।

जर्मन वृत्तसंस्था ने जारी की हुई जानकारी के अनुसार क्लॉस लैंज ने जर्मनी की ‘फेडरल इंटेलिजन्स सर्विस-बीएनडी’ के लिए करीबन ५० वर्षों तक जासूसी की थी। जर्मन एजन्सी से सेवानिवृत्त होने के बाद लैंज ने वर्ष २०१० में अभ्यासगुट में बतौर विश्‍लेषक काम करना शुरू किया था। जर्मनी की चान्सलर एंजेला मर्केल के ‘क्रिश्‍चन सोशल युनियन’ नामक पार्टी से यह अभ्यासगुट जुड़ा होने का दावा किया जा रहा है।

 Read more: http://www.newscast-pratyaksha.com/hindi/former-german-analyst-spies-for-china/