काबुल – लगातार इशारे देने के बावजूद काबुल में सेना की तैनाती पर कायम रहनेवाले तुर्की को अपने इस निर्णय के गंभीर परिणाम भुगतने पड़ेंगे, ऐसी धमकी तालिबान ने दी है। बीते महीने से तालिबान ने तुर्की को तीसरी बार धमकाया है। लेकिन, तुर्की काबुल के हवाई अड्डे पर अपनी सेना तैनात रखने पर कायम होने की खबरें अमरिकी माध्यम दे रहे हैं।
अमरीका के राष्ट्राध्यक्ष ज्यो बायडेन ने अफ़गानिस्तान से सेना हटाने का ऐलान करने के बाद नाटो सदस्य देशों ने तुरंत अपने सैनिकों को स्वदेश बुला लिया। लेकिन तुर्की ने, अपने सैनिक राजधानी काबुल में अगले कुछ महीनों तक तैनात रहेंगे, यह ऐलान किया। वहां के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की सुरक्षा के लिए यह तैनाती रहेगी, यह दावा तुर्की ने किया था।