दमास्कस – इस्रायल ने अलेप्पो में जोरदार हवाई हमले किए, यह आरोप सीरियन रक्षा मंत्रालय ने लगाया है। नफ्ताली बेनेट ने इस्रायल का नियंत्रण संभालने के बाद इस्रायल ने सीरिया में किया यह पहला हमला होने का दावा अंतरराष्ट्रीय माध्यमों ने किया है। गौरतलब है कि, चीन ने सीरिया के लिए आर्थिक सहायता का ऐलान करने के बाद ही इस्रायल ने यह हमले किए होने का आरोप सीरिया ने लगाया है। इस्रायली सेना सीरिया के इन आरोपों पर प्रतिक्रिया देने से दूर रही।
इसी बीच, सीरिया और चीन के बढ़ रहे सहयोग की पृष्ठभूमि पर इस्रायल ने इस हमले को अंजाम दिया, यह आरोप सीरिया ने लगाया। चीन के विदेशमंत्री वैंग यी ने बीते हफ्ते सीरिया का दौरा करके राष्ट्राध्यक्ष बशर अल-अस्साद से मुलाकात की। सीरिया को आर्थिक सहायता प्रदान करने के साथ ही सीरिया की संप्रभुता, अखंड़ता को चीन का समर्थन होने का ऐलान भी चीन के विदेशमंत्री ने किया। इस वजह से आगबबूला हुए इस्रायल ने यह हमला किया, ऐसा आरोप सीरिया ने लगाया।
Read more: http://www.newscast-pratyaksha.com/hindi/syria-accuses-israel-of-launching-new-airstrikes/