ब्रिटेन के वित्त मंत्री द्वारा डिजिटल करन्सी ‘ब्रिटकॉईन’ के संकेत

ब्रिटेन के वित्त मंत्री

लंडन – ब्रिटेन के वित्त मंत्री ॠषि सुनक ने ‘ब्रिटकॉईन’ नाम से डिजिटल करन्सी शुरू करने के संकेत दिए। इस संदर्भ में ब्रिटेन का अर्थ विभाग और मध्यवर्ती बैंक ‘ बैंक ऑफ इंग्लैंड’ ने कुछ महीने पहले स्वतंत्र टास्क फोर्स का भी गठन किया है। कोरोना और ‘ब्रेक्झिट’ की पृष्ठभूमि पर ब्रिटिश अर्थव्यवस्था संकट में पड़ने की संभावना होकर, डिजिटल करन्सी अर्थव्यवस्था को गति प्रदान कर सकती है ऐसा दावा किया जाता है। चीन में फिलहाल प्रायोगिक स्तर पर ‘डिजिटल युआन’ पर अमल करना शुरू होकर, पिछले ही महीने में सिंगापुर ने भी ‘डिजिटल करन्सी’ विकसित करने के संकेत दिए थे।

डिजिटल करन्सी ‘ब्रिटकॉईन’ यह ब्रिटिश मुद्रा ‘पाउंड’ का डिजिटल संस्करण होगा। ‘ब्रिटकॉईन’ का प्रवेश ब्रिटेन के अर्थ और वित्त क्षेत्र में बड़ा बदलाव साबित हो सकता है, ऐसा दावा अर्थ विभाग के अंदरूनी सूत्रों ने किया। ‘डिजिटल करन्सी’ पर ब्रिटेन का मध्यवर्ती बैंक होनेवाले ‘बैंक ऑफ इंग्लैंड’ का ही नियंत्रण होना यह महत्वपूर्ण बात साबित होती है, इस पर भी गौर फरमाया जा रहा है।

Read more: http://www.newscast-pratyaksha.com/hindi/indications-of-digital-currency-britcoin-from-the-uk-finance-minister/