ऑयल टैंकर पर हमला करनेवाले ईरान को ब्रिटेन जवाब देगा – साइबर हमले, स्पेशल फोर्स के विकल्पों का विचार

सायबर हल्ले, साइबर हमले

लंडन – ‘मर्सर स्ट्रीट’ इस इंधन वाहक जहाज़ पर हुए ड्रोन हमले में अपने नागरिक की मृत्यु होने के कारण खौले हुए ब्रिटेन ने, ईरान को सबक सिखाने की तैयारी की है। स्पेशल फोर्सेस का इस्तेमाल करके ईरान के ड्रोन कमांड सेंटर पर कार्रवाई करना, साइबर हमले करना अथवा अन्य विकल्पों पर ब्रिटेन विचार कर रहा है, ऐसी जानकारी ब्रिटेन के एक अखबार ने दी। इससे पहले ही अमरीका, इस्रायल, ब्रिटेन और रोमानिया इन देशों में ईरान को प्रत्युत्तर देने के संदर्भ में चर्चा हुई थी। दो दिन पहले इस्रायल के प्रधानमंत्री बेनिट ने भी, सागरी सुरक्षा खतरे में डालनेवाले ईरान पर कार्रवाई करने की चेतावनी दी थी।

पिछले हफ्ते में ओमान के सागरी क्षेत्र के पास से खाड़ी क्षेत्र के लिए रवाना हुए ‘मर्सर स्ट्रीट’ इस इंधनवाहक जहाज़ पर हुए ड्रोन हमले में दो कर्मचारियों की मृत्यु हुई। इनमें ब्रिटेन और रोमानिया के नागरिकों का समावेश था। इसकी तीव्र गूँजे अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर सुनाई दीं। अमरीका और ब्रिटेन के विदेश मंत्रालयों ने इस हमले पर गुस्सा ज़ाहिर किया। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉन्सन ने, ईरान को परिणामों के लिए तैयार रहने के लिए चेताया। लेकिन पश्चिमी मित्र देश ईरान के खिलाफ क्या कार्रवाई करेंगे, यह स्पष्ट नहीं हुआ था।

Read more: http://www.newscast-pratyaksha.com/hindi/britain-will-respond-to-iran-for-attacking-oil-tankers/