मास्को/किव – रशिया दक्षिण और पूर्व यूक्रैन पर पूरा कब्ज़ा करके क्रिमिया प्रांत तक ‘लैण्ड कॉरिडॉर’ बनाएगी, ऐसा दावा रशिया के सेना अधिकारी ने किया| रशियन अधिकारी के इस दावे की वजह से यूक्रैन का संघर्ष अगले कुछ महीनों तक चलेगा, ऐसे संकेत मिले हैं| रशियन अधिकारी के इस दावे पर यूक्रैन ने तीव्र बयान दर्ज़ किया है| रशिया का बयान साम्राज्यवादी मानसिकता का हिस्सा होने की आलोचना यूक्रैन ने की है| इसी बीच, यूक्रैन परमाणु हथियारों से मुक्त एवं अलिप्त रहने का भरोसा होने पर रशिया अपनी मुहिम बंद करेगी, यह दावा अमरीका में नियुक्त रशिया के राजदूत एनातोली एन्टोनोव ने किया है|
रशिया के ‘सेंट्रल मिलिटरी डिस्ट्रिक्ट’ के ‘ऐक्टिंग कमांडर’ मेजर जनरल रुस्तम मिनेकेव ने एक समारोह के दौरान यूक्रैन के दूसरे चरण का दायरा स्पष्ट किया| ‘यूक्रैन के सैन्य अभियान का दूसरा चरण शुरू हुआ है| इसमें डोन्बास और दक्षिण यूक्रैन पर पूरा नियंत्रणा पाना ही रशियन सेना का मुख्य उद्देश्य होगा| इस वजह से रशिया को क्रिमिया तक ज़मीन उपलब्ध होगी| डोन्बास और क्रिमिया के बीच लैण्ड कॉरिडॉर तैयार किया जाएगा’, ऐसा मेजर जनरल रुस्तम मिनेकेव ने कहा| इस हिस्से पर कब्ज़ा करने के बाद मोल्दोवा के ‘ट्रान्सनिस्ट्रिआ’ जैसे रशिया समर्थक प्रांत तक आसानी से मार्ग उपलब्ध हो सकता है, यह दावा भी उन्होंने किया|
मेजर जनरल रुस्तम मिनेकेव के बयान से पूर यूक्रैन ने तीव्र प्रतिक्रीया दर्ज़ की है| ‘अब रशिया ने अपने असली इरादे छुपाना बंद किया है| सैन्य अभियान के दूसरे चरण का उद्देश्य पूर्व और दक्षिण यूक्रैन पर कब्ज़ा करना ही है| इससे उनका साम्राज्यवाद दिखता है’, ऐसी आलोचना यूक्रैन के रक्षा मंत्रालय ने की है| इसके अलावा रशिया ने खार्किव समेत लुहान्स्क, डोनेत्स्क और दक्षिण यूक्रैन के मायकोलेव शहरों पर जोरदार हमले करने की जानकारी भी यूक्रैन ने साझा की है|
इसी बीच, अमरीका में नियुक्त रशिया के राजदूत एनातोली एन्टोनोव ने यह बयान दोहराया है कि, रशिया यूक्रैन को कभी भी परमाणु हथियारों से सज्जित और नाटो का सदस्य होने नहीं देगी| ‘यूरोप के पूर्व हिस्से में स्थित यूक्रैन कभी भी परमाणु हथियारों से सज्जित नहीं होगा और ना ही किसी खास गुट का देश बनेगा, इसकी रशिया को गारंटी चाहिये| इसके बाद ही रशिया यूक्रैन की मुहिम बंद करेगी| रशिया, यूक्रैन और बेलारूस में रहनेवाले स्लाव वंश के लोगों के लिए यह बात अहम साबित होती है’, ऐसा इशारा एनातोली एन्टोनोव ने दिया|
यूक्रैन युद्ध रशिया जीत सकती है, ऐसे संकेत ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉन्सन ने दिए हैं| एक वार्तापरिषद में बोलते हुए प्रधानमंत्री जॉन्सन ने रशिया के सैन्य सामर्थ्य का ज़िक्र करके कहा कि, यह युद्ध रशिया ही जीतेगी, ऐसी संभावना जताना वास्तव के अनुसार है|
इस समाचार के प्रति अपने विचार एवं अभिप्राय व्यक्त करने के लिए नीचे क्लिक करें:
https://twitter.com/WW3Info | |
https://www.facebook.com/WW3Info |