रशियन जेटस्‌‍ के टकराने से ‘रिपर ड्रोन’ समुद्र में गिरने का अमरीका का दावा

- रशिया ने जवाबी बयान में अमरिकी गतिविधियां उकसानेवाली बताईं

वॉशिंग्टन/मास्को – ब्लैक सी के क्षेत्र में किसी अभियान के तहत उड़ान भरने वाले अमरीका का ‘एमक्यू-9 रिपर ड्रोन’ रशियन लड़ाकू विमान के टकराने से समुद्र में जा गिरा है, ऐसा आरोप अमरिकी रक्षा विभाग ने लगाया। मंगलवार की सुबह को यह घटना घटी और इसके बाद अमरीका ने रशियन राजदूत को समन थमाकर इस घटना का खुलासा करने को कहा। लेकिन, अमरीका के आरोपों पर रशिया ने प्रत्युत्तर दिया है और अमरिकी ड्रोन की हरकतें उकसा रही थीं, ऐसी चेतावनी भी दी है। इन गतिविधियों के कुछ ही घंटे बाद नाटो सदस्य देशों के लड़ाकू विमानों ने रशियन विमानों को लौटने के लिए मज़बूर करने की दो घटनाएं भी सामने आयी हैं। इसकी वजह से रशिया और पश्चिमी देशों के बीच तनाव अधिक बढ़ा है और यूक्रेन संघर्ष का दायरा अधिक बढ़ेगा, ऐसा दावा कुछ विश्लेषकों ने किया है।

‘रिपर ड्रोन’

अमरीका का ‘एमक्यू-9 रिपर ड्रोन’ मंगलवार की सुबह रोमानिया से कुछ ही दूरी पर गश्त लगा रहा था। अमरीका के दावे के अनुसार यह क्षेत्र अंतरराष्ट्रीय हवाई सीमा का हिस्सा है। लेकिन, रशिया ने अमरिकी ड्रोन प्रतिबंधित क्षेत्र में उड़ान भर रहा था, ऐसा दावा करके कुछ रशियन माध्यमों ने अमरीकी ड्रोन क्रिमिया के बंदरगाह से 60 किलोमीटर की दूरी पर उड़ान भर रहा था, ऐसा कहा है। लेकिन, किसी भी देश ने यह ड्रोन पुख्ता कौनसे हिस्से में था, इसकी जानकारी साझा नहीं की है।

‘रिपर ड्रोन’

ड्रोन की गश्त जारी थी तभी रशिया के दो ‘एसयू-27’ लड़ाकू विमानों ने अमरिकी ड्रोन को रोकने की कोशिश की। लेकिन, ड्रोन ने गश्त जारी रखी। रशियन विमानों ने इस ड्रोन पर ईंधन गिराकर इसके प्रॉपेलर से टकराया, ऐसा आरोप अमरीका ने लगाया है। लेकिन, रशिया ने यह आरोप ठुकराए हैं। रशियन विमानों की चेतावनी के बावजूद अमरिकी ड्रोन ने दूर जाने के लिए उल्टी-पुल्टी उड़ान भरी और इसी बीच वह समुद्र में गिरा, ऐसा रशिया का कहना है।

अमरिकी ड्रोन जहां गिरा वहां समुद्र काफी गहरा है। वहां से ड्रोन को निकालने की क्षमता अमरीका में नहीं है, ऐसा रक्षा विभाग के सूत्र ने कहा। रशियन माध्यमों द्वारा साझा जानकारी में रशियन नौदल ने इस ड्रोन के काफी अवशेष बाहर निकालने का दावा किया है। लेकिन, इसकी किसी भी देश ने अधिकृत स्तर पर पुष्टि नहीं की है। इसकी वजह से अमरिकी ड्रोन का पुख्ता क्या हुआ, यह अभी तक रहस्य ही बना हुआ है। ड्रोन नहीं मिलता तो अमरीका ने रशिया के खिलाफ आक्रामक रवैया अपनाकर जोरदार आग उगलना शुरू किया है।

‘रिपर ड्रोन’

अमरीका ने रशियन राजदूत एनातोली एन्टानोव को तूरंत समन दिया है। रशियन हुकूमत इस पूरी घटना पर खुलासा करे, ऐसी मांग अमरीका ने की है। साथ ही अंतरराष्ट्रीय सीमा में गश्त लगाने के लिए अमरीका को रशिया की अनुमति की ज़रूरत नहीं है, ऐसी फटकार भी वाईट हाऊस के प्रवक्ता जॉन किरबाय ने लगाई। ऐसी हरकतों से यदि रशिया अमरीका को संदेश देने की कोशिश करती है तो वह इसमें असफल हुई है, ऐसी आलोचना भी अमरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता नेड प्राईस ने की है।

रशिया के राजदूत ने अमरीका को इस पर करारा प्रत्युत्तर दिया है। अमरिकी ड्रोन की हरकतें उकसा रही थीं और रशियन विमानों ने कोई भूल नहीं की है, ऐसा पुख्ता बयान रशियन राजदूत ने दिया। ‘रशियन सीमा के करीब विरोधी हरकतें करनेवाली उड़ान भरना अमरीका रोक दे, वरना नतीजों के लिए तैयार रहे’, ऐसी चेतावनी एन्टानोव ने दी। अमरिकी ड्रोन की इस घटना के बाद रशिया और अमरिका के संबंध न्यूनतम स्तर पर हैं, ऐसा इशारा रशिया के प्रवक्ता दिमित्री पेस्कोव ने दिया है।

English     मराठी

इस समाचार के प्रति अपने विचार एवं अभिप्राय व्यक्त करने के लिए नीचे क्लिक करें:

https://twitter.com/WW3Info
https://www.facebook.com/WW3Info