तुर्की ने सीरिया में किए हमलों के बाद कुर्दों के हिरासत से ‘आईएस’ के ८०० आतंकी भागे

तुर्की ने सीरिया में किए हमलों के बाद कुर्दों के हिरासत से ‘आईएस’ के ८०० आतंकी भागे

लंदन, – सीरिया के ‘एइन इस्सा’ में कुर्दों के हिरासत में होनेवाले शिविर पर तुर्की से जुडे गुट ने किए हमले के बाद ‘आईएस’ के ७८५ आतंकी अपने परिवार के साथ भाग गए है| कुर्द बागियों ने यह आरोप किया है और आतंकियों की रिहाई के लिए किए गए इस हमले का वीडियो सामने आया है| इसके अलावा ‘आईएस’ के आतंकियों को कैद रखे गए ‘कामिश्‍ली’ के कारागृह पर भी हवाई एवं बम हमलें हुए है|

‘आईएस’ के आतंकियो को रिहा करने के लिए तुर्की यह हमलें कर रहा है, यह आरोप कुर्दों ने पहले ही किया था| अमरिकी सेना और कुर्दों के हथियारी गुटों ने सीरिया में आतंकविरोधी कार्रवाई के तहेत ‘आईएस’ के १२ हजार आतंकियों को गिरफ्तार किया था| साथ ही इन ‘आईएस’ के आतंकियों के परिवारों को भी कुर्दों के नियंत्रण में होनेवाले शिविर में कडी सुरक्षा में रखा गया था| लेकिन, अमरिकी सेना की वापसी के बाद ‘आईएस’ के आतंकियों के कारागृह एवं कुर्दों के अन्य जगहों की सुरक्षा यह चिंता का मुद्दा बना है| इसके आगे सीरिया में ‘आईएस’ के कैदियों की जिम्मेदारी हमारी नही होगी, यह इशारा कुर्दों के नेता पूरी दुनिया को दे रहे है|

पिछले चौबिस घंटों में कुर्दों के नियंत्रण में होनेवाले ‘आईएस’ के आतंकियों के कारागृह और ‘आईएस’ के आतंकियों के परिवारों को रखे गए शिविरों पर हमलें बढे है| राक्का के निकट ‘एइन इस्सा’ इस शहर में कुर्दों ने बनाए शिविर पर तुर्की से जुडे कंत्राटी सैनिकों ने हमलें किए| इन हमलों के दौरान ‘आईएस’ के आतंकियों के परिवार में शामिल लोगों ने कुर्द सुरक्षा रक्षकों पर हमलें करके यह सभी शिविर से भाग गए| ‘आईएस’ के कम से कम ७४५ आतंकी फरार हुए है, यह आरोप कुर्दों ने किया है| वही, अल हवाल के शिविर में दंगा हुआ और सुरक्षा रक्षकों पर हमलें भी हुए है|

इसी बीच आईएस के आतंकी और उनके परिवारों को यूरोपिय देशों तक पहुंचानेवाले एजंटस् भी लापता होने का दावा किया जा रहा है| इस वजह से ‘आईएस’ के आतंकियों से यूरोपिय देशों को काफी बडा खतरा होने की बात दिखाई देने लगी है|

English   मराठी

इस समाचार के प्रति अपने विचार एवं अभिप्राय व्यक्त करने के लिए नीचे क्लिक करें:

https://twitter.com/WW3Info
https://www.facebook.com/WW3Info