‘ब्रेक्जिट डील’ हुआ यूरोपिय महासंघ एवं ब्रिटेन ने किया दावा

‘ब्रेक्जिट डील’ हुआ यूरोपिय महासंघ एवं ब्रिटेन ने किया दावा

लंदन – ‘जहां इच्छा (विल) होती है वहां ‘डील’ होता ही है; हमने भी एक समझौता किया है’, इन?शब्दों में यूरोपिय महासंघ के प्रमुख जीन क्लॉड जंकर ने ‘ब्रेक्जिट’ के मुद्दे पर समझौता होने का ऐलान किया| ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉन्सन ने भी ‘ट्विट’ करके ‘ब्रेक्जिट’ के लिए समझौता होने की जानकारी दी है| इस समझौते पर ब्रिटेन समेत यूरोपिय महासंघ से संमिश्र प्रतिक्रिया प्राप्त हो रही है| ब्रिटेन के विपक्ष एवं आयर्लैंड के सियासी दलों ने इस समझौते पर आलोचना की है| वही, महासंघ के प्रमुख सदस्य जर्मनी?एवं फ्रान्स ने काफी सावधानी से अपना मत दर्ज किया है|

पिछले दो महीने के अंतराल में ‘ब्रेक्जिट’ के मुद्दे पर ब्रिटेन का सियासी माहौल अच्छा खासा गरम हुआ था| सत्तापक्ष ‘कॉन्झर्व्हेटिव्ह’ दल के नेते के तौर पर बोरिस जॉन्सन ने प्रधानमंत्री पद का स्वीकार करने के बाद ३१ अक्टुबर एवं उससे पहले ब्रिटेन महासंघ से बाहर निकलेगा, यह ऐलान किया था| पर, इसके लिए ‘नो डील ब्रेक्जिट’ के विकल्प को ही प्राथमिकता देने का प्रधानमंत्री जॉन्सन ने किया निर्णय उनके विरोधकों को ज्यादा पसंत नही था| इसमें उनके दल के विरोधक भी शामिल है| कुछ दिन पहले ब्रिटेन की महाराणी एलिझाबेथ ने किए भाषण के बाद भी ब्रिटेन में गडबडी की स्थिति कायम होने की बात सामने आ रही थी|

इस पृष्ठभूमि पर खास बैठक के लिए ब्रुसेल्स पहुंचे प्रधानमंत्री जॉन्सन एवं महासंघ के प्रमुख ने सीधे समझौता होने का ऐलान करना ध्यान आकर्षित कर रहा है| महासंघ के प्रमुख जंकर ने इश समझौते से जुडे कुछ कागज सोशल मीडिया पर प्रसिद्ध किए है और इनमें समझौता होने की बात स्पष्ट दिख रही है| ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ने समझौता होने की जानकारी देते समय अब देश का नियंत्रण दुबारा अपने हाथ में लेने का समय आया है और अन्य मुद्दों को प्राथमिकता देने के लिए काम शुरू करना मुमकिन होगा, यह भी कहा है|

गुरूवार के दिन हुए समझौते को यूरोपिय एवं ब्रिटेन के संसद की मंजूरी मिलना जरूरी है| महासंघ की मंजूरी प्राप्त होने के बाद ब्रिटेन के संसद ने समझौता ठुकराया तो नया सियासी संकट उभरेगा, यह संकेत विश्‍लेषकों ने दिए है| ऐसा हुआ तो प्रधानमंत्री जॉन्सन ‘नो डील’ के विकल्प पर कायम रह कर बाहर निकलेंगे, यह दावा उनके नजदिकी कर रहे है|

ब्रिटेन की सरकार का हिस्सा होनेवाले ‘नॉर्दर्न आयर्लैंड’ के ‘डीयूपी’ इस दल ने हमें यह समझौता स्वीकार नही है और यह ‘नॉर्दर्न आयर्लैंड’ के आर्थिक हितसंबंधों की सुरक्षा करनेवाला ना होने से इसका समर्थन नही करेंगे, यह भूमिका उन्हों ने अपनाई है|

English    मराठी

इस समाचार के प्रति अपने विचार एवं अभिप्राय व्यक्त करने के लिए नीचे क्लिक करें:

https://twitter.com/WW3Info
https://www.facebook.com/WW3Info