जेरूसलेम – हमास ने किए १८० रॉकेट्स तथा मॉर्टर्स हमले के बाद गुस्साए इस्रायल ने गाझापट्टी में हमास के करीब १५० ठिकानों पर कड़े हवाई हमले किए| इनमें ३ लोग मारे जाने की प्राथमिक जानकारी सामने आयी है| साथही इस्रायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेत्यान्याहू ने हमास के हमले के बाद तत्काल ‘सिक्युरिटी कॅबिनेट’ की बैठक बुलाई| आने वाले समय में यह संघर्ष थमने की संभावना नही, ऐसा कहते हुए इस्रायली प्रधानमंत्री ने हमास पर और भी कठोर कार्रवाई के संकेत दिए है|
इस्रायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेत्यान्याहू और रक्षा मंत्री लिबरमन ने इससे पहले ही गाझापट्टी से इस्रायल पर होने वाले हमले नहीं रूके, तो आने वाले नतीजों के लिए हमास जिम्मेदार होगा, ऐसा धमकाया था| इस पृष्ठभूमी पर बुधवार रात को शुरू हुए रॉकेट्स और मॉर्टर्स के हमलों पर इस्रायल से उतनी ही उग्र प्रतिक्रिया आयी है| इस्रायल के हवाई दल ने गाझापट्टी में हमास के करीब १५० ठिकानों पर हमले किए जिनमें हमास का रफाह शहर में स्थित सैनिकी बेस भी शामिल है| साथही हमास के सुरंग भी इस्रायल के हवाई दल ने निशाना बनाए| इस्रायली रक्षा दल ने हमास पर किए हमलों की जानकारी देने वाले नक्शे प्रकाशित किए है|
इस्रायल से लंबे संघर्ष की तैयारी करने के लिए हमास ने गाझापट्टी में हर जगह सुरंगे खुदी है, जिन सुरंगों का इस्रायल ने किए हवाई हमलों से काफी बड़ा नुकसान होने की संभावना है| लेकिन इस्रायल ने किए हमलों में कितना नुकसान हुआ, इसकी जानकारी खुली नहीं हुई है| लेकिन इस्रायल के हवाई हमले में हमास के पाच प्रशिक्षण शिविर और एक हथियारों का गुदाम साथही खान युनूस स्थित हमास के अधिकारीयों के मिलने की जगह ध्वस्त होने की खबर है|
इन हमलों समेत इस्रायल ने देश के भीतरी सुरक्षा को बढ़ाने के लिए गती से गतिविधीयॉं शुरू हो चुकी है| प्रधानमंत्री बेंजामिन नेत्यान्याहू ने रक्षा मंत्री लिबरमन, रक्षा दल प्रमुख गादी एस्केनॉद, अंतर्गत रक्षा एजन्सी ‘शिन बेत’ के प्रमुख नदाव अर्गमन और ‘नॅशनल सिक्युरीटी कौंसिल के प्रमुख ‘मीर बेन-शबात’ की बैठक बुलाई थी| इस बैठक में हमास के विरोध में होने वाली कार्रवाई के बारे में चर्चा हुई, ऐसा कहा जाता है| साथही इस बैठक के दौरान, प्रधानमंत्री नेत्यान्याहू ने इस्रायल और हमास के बीच का संघर्ष इतनी जल्दी खत्म होने के आसार नहीं, ऐसा संदेसा दिया है| इससे आने वले समय में इस्रायल हमास के खिलाफ और अधिक कठोरता से कार्रवाई करेगा, ऐसा स्पष्ट हो चुका है, जो इस्रायली नेता और अधिकारीयों ने इससे पहले ही धमकाया था|
Click below to express your thoughts and views on this news:
https://twitter.com/WW3Info | |
https://www.facebook.com/WW3Info |