सन २००८ से भयावह आर्थिक संकट गिरने का डर – निवेशक पीटर शीफ की चेतावनी

सन २००८ से भयावह आर्थिक संकट गिरने का डर – निवेशक पीटर शीफ की चेतावनी

वॉशिंग्टन – सन २००८ में आये आर्थिक संकट के बाद दुनिया ने कोई सबक नही सिखा है| इसलिए जल्द ही अधिक भयावह आर्थिक संकट आनेवाला है और अमरिकी डॉलर की असफलता की वजह से इस वक्त स्थिती काफी भयानक हो सकती है, ऐसा खलबली मचानेवाली चेतावनी अर्थतज्ज्ञ और निवेशक पीटर शीफ ने दी|

नये आर्थिक संकट की वजह अमरिकी अर्थव्यवस्था पर रहे भारी कर्जे में होगी, ऐसा दावा भी शीफ ने किया है| एक दशक पहले अमरिका सह दुनिया को मंदी की वजह बने आर्थिक संकट की पूर्व सूचना देनेवाले निवेशक और अर्थतज्ज्ञ के रुप में शीफ जाने जाते है| इसलिए उन्होंने दी चेतावनी ध्यान खींचनेवाली साबित होती है|

पीटर शीफ, चेतावनी, अमरिकी अर्थव्यवस्था, आर्थिक संकट, मंदी, ww3, trade war, अमरिका, mortgage crisis

एक दशक पहले अमरिकी गृहकर्जे की संकट ने वैश्‍विक अर्थव्यवस्था को मंदी का जबरदस्त फटका दिया था| उसके बाद भी वैश्‍विक अर्थव्यवस्था ने गलतियॉं नही सुधारी, ऐसा दावा करते हुए पीटर शीफ ने आनेवाले आर्थिक संकट के बारे में बताया| ‘इससे पहले बडे बैंकोंको गिरने से बचाया गया था| ऐसे बैंको का आकार अब बढ गया है और वह बढते दर और मंदी का आसानी से शिकार हो सकते है| इसलिए सन २००८ की तुलना में अब धोखे की मात्रा और भी बढ गयी है|’ ऐसे शीफ ने साफ बताया है|

इससे पहले आर्थिक सहायता देकर बचाये हुए बैंको को पहले ही गिरना चाहिए था, पर सरकार ने नैतिकता के मसले पर आर्थिक सहायता की भूमिका ली, ऐसा दावा उन्होंने किया| ‘उसके बाद भी हमने कोई सबक नही सिखा| उल्टा हम इसके पहले किये हुए गलतियों को दोहरा रहे है और उसका परिमाण भी बढा रहे है| इसके द्वारा आनेवाला संकट पहले से ज्यादा खतरनाक होगा, यह हम ही निश्‍चित कर रहे है|’ ऐसी चेतावनी शीफ ने दी है|

सन २००८ में आये आर्थिक संकट के बाद और भी बुरी आर्थिक और वित्तीय नीति का अवलंब हुआ और उस से नये संकट का दायित्व तैय्यार हुआ, ऐसी कडी आलोचना अमरिकी अर्थतज्ज्ञ ने की| नये आर्थिक संकट के लिए सरकार मूल वजह साबित होगी और अनेक लोगों कों इस से अचरज का धक्का बैठ सकता है, ऐसा दावा पीटर शीफ ने किया| आनेवाला आर्थिक संकट पिछले समय से कुछ अलग रहेगा, ऐसा भी उन्हों ने साफ किया|

‘अमरिका के कोषागार विभाग ने लिया कर्जा आनेवाले आर्थिक संकट में ध्यान बटोरनेवाला मसला साबित होगा| अमरिकी डॉलर गिरेगा और सोने की कीमत में बडी वृद्धी होगी| यह सब बातें संभवित आर्थिक संकट को और भी भयावह बना देगी|’ ऐसी चेतावनी पीटर शीफ ने दी है|

कुछ महीने पहले शीफ द्वारा कारोबारी जंग अमरिका के लिए घातक हो सकती है, ऐसा बताते हुए डॉलर गिरने का दावा किया गया था|

English मराठी

इस समाचार के प्रति अपने विचार एवं अभिप्राय व्यक्त करने के लिए नीचे क्लिक करें:

https://twitter.com/WW3Info
https://www.facebook.com/WW3Info