पाकिस्तान के ‘एफ-१६’ भारत पर हमला करने की तैयारी में – सीमा पर हमलावर ‘ड्रोन्स’ भी तैनात

पाकिस्तान के ‘एफ-१६’ भारत पर हमला करने की तैयारी में – सीमा पर हमलावर ‘ड्रोन्स’ भी तैनात

नई दिल्ली/इस्लामाबाद – भारत के सीमा के निकट अपने हवाई अड्डों पर लडाकू एफ-१६ विमान तैनात करके, पाकिस्तान ने किसी भी क्षण भारत पर हमला करने के लिए तैयार रहने के आदेश जारी किए हैं| तथा पाकिस्तान में उच्चस्तरीय सुरक्षा विषयक बैठक में भारत द्वारा हमला होनेपर अधिक तीव्र प्रत्युत्तर देने का निर्धार पाकिस्तान के अधिकारी एवं राजनैतिक नेतृत्व ने करने की जानकारी पाकिस्तानी अखबारों ने दी है| पाकिस्तान की गतिविधियों पर कड़ी नजर होनेवाले भारत के वायुसेना ने भी सीमा पर अधिक सक्षम हवाई सुरक्षा यंत्रणा एवं मिसाइलों की मांग की है|

बुधवार को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इम्रान खान एवं तीनों रक्षा दल के प्रमुख तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारियों की तत्काल बैठक संपन्न हुई| इससे पहले पाकिस्तान में तत्काल सुरक्षा विषयक बैठक का आयोजन किया नहीं गया था, ऐसा दावा इस देश के एक अखबार ने किया है| इस बैठक में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री एवं लष्करी अधिकारियों ने भारत के संभाव्य हमलों को जबरदस्त प्रत्युत्तर देने का निर्णय लिया है| तथा भारत का उल्लेख इस बैठक में शत्रु ऐसा किया गया था, यह भी इस अखबार ने अपनी खबर में कहा है| इस बैठक के पहले पाकिस्तान ने भारत की सीमा के पास अपने पंजाब प्रांत के मुशफ हवाई अड्डे पर लगभग ८ एफ-१६ लड़ाकू विमान तैनात करने की बात उजागर हुई है|

एफ-१६ यह पाकिस्तान के वायुसेना में सबसे प्रगत विमान माने जाते हैं| इन विमानों की इस अड्डे पर तैनाती भारत को चुनौती देने के लिए होकर इन विमानों द्वारा किसी भी क्षण भारत पर हमला करने के लिए तैयार रहने के आदेश दिए गए हैं| साथ ही पाकिस्तान ने हमला करनेवाले ड्रोन्स भी भारत के गुजरात की सीमा के पास अपने प्रांत में तैनात करने का वृत्त है| जम्मू-कश्मीर के उरी, राजौरी, नौशेरा एवं पूंछ इन जिलों में नियंत्रण रेखा के पास पाकिस्तान यह हमलावर ड्रोन्स तैनात करने की तैयारी मे होने का भी वृत्त है|

पाकिस्तान की यह उकसानेवाली कार्रवाई ध्यान में रखकर भारतीय वायुसेना ने भी अपनी तैयारी बढ़ाई है| सीमा भाग में अधिक सक्षम हवाई सुरक्षा यंत्रणा तैनात करने की मांग वायुसेना ने की है| इतना ही नहीं बल्कि वायुसेना ने अपने लड़ाकू विमानों के लिए नए मिसाइलों की मांग भी की है| जिसकी वजह से भारत और पाकिस्तान की सीमा पर किसी भी क्षण संघर्ष भड़क सकता है, ऐसी विस्फोटक परिस्थिति निर्माण हुई है|

English मराठी

इस समाचार के प्रति अपने विचार एवं अभिप्राय व्यक्त करने के लिए नीचे क्लिक करें:

https://twitter.com/WW3Info
https://www.facebook.com/WW3Info