अफगानिस्तान में ‘आयएस’ के २४३ आतंकियों ने किया आत्मसमर्पण – ‘आयएस’ की कमर टुटने का अफगान नेताओं ने किया दावा

अफगानिस्तान में ‘आयएस’ के २४३ आतंकियों ने किया आत्मसमर्पण  – ‘आयएस’ की कमर टुटने का अफगान नेताओं ने किया दावा

जलालाबाद – पिछले कुछ दिनों से अफगान सेना ने नानंगरहार प्रांत में शुरू की हुई कार्रवाई के बादआयएसके २४३ आतंकी और उनके करीबन ४०० परिवारजनों ने अफगान सरकार के सामने घुटने टेक कर आत्मसमर्पण किया है| अफगान सेना को प्राप्त हुई यह सबसे बडी कामयाबी होने का दावा राष्ट्राध्यक्ष अश्रफ गनी ने किया है| इसके साथ ही नानगरहार प्रांत मेंआयएसका वर्चस्व खतम होने से तालिबान ने संतोष व्यक्त किया है

‘आयएस’, आत्मसमर्पण, अश्रफ गनी, अफगान सेना, कार्रवाई, अफगानिस्तान, तालिबान

पिछले कुछ हफ्तों से अफगान सेना अमरिकी लष्करी सलाहकार की सहायता से नानगरहार प्रांत मेंआयएसको अकेला करने की कोशिश कर रही थी| इस प्रांत के महामार्ग पर कब्जा करके अफगान सेना नेआयएसके आतंकियों को प्राप्त हो रही सहायता रोक दी थी| इसका असरआयएसपर हुआ| इससे बनी मुश्किलों से भरी स्थिति से बाहर निकलने के लिएआयएसके आतंकियों ने अपने परिवार के सदस्यों के साथ आत्मसमर्पण करना शुरू किया|

मंगलवार के दिन अफगान सेना ने प्रसिद्ध की हुई जानकारी के अनुसारआयएसके २४३ आतंकी अबतक आत्मसमर्पण कर चुके है. इन आतंकियों के साथ ही उनके करीबन ४०० परिवारजनों ने भी आत्मसमर्पण किया है और इनमें ६३ महिला और १०७ बच्चे भी शामिल होने की जानकारी नानगरहार प्रांत के गव्हर्नर शाहमहमूद मियाखेल ने दी| आयएस के कुल दो हजार आतंकी आत्मसमर्पण करने की तैयारी में होने का दावा भी मियाखेल ने किया|

गौरतलब है की, ‘अफगानिस्तान मेंआयएसके विरोध में शुरू कार्रवाई को कामयाबी नही मिलेगी, यह अंदाजा सभी संबंधित व्यक्त कर रहे थे| पर, आज हमने हीआयएसको खतम किया है, इस ओर अफगान राष्ट्राध्यक्ष गनी ने ध्यान आकर्षित किया है

English मराठी

इस समाचार के प्रति अपने विचार एवं अभिप्राय व्यक्त करने के लिए नीचे क्लिक करें:

https://twitter.com/WW3Info
https://www.facebook.com/WW3Info