रशियन राष्ट्राध्यक्ष ने दिए दो नए ‘डूम्सडे प्लेन्स’ तैयार रखने के आदेश

‘डूम्सडे प्लेन्स’

मास्को – परमाणु युद्ध के दौरान रशियन रक्षाबलों के कमांड़ पर नियंत्रण रखने के लिए राष्ट्राध्यक्ष व्लादिमीर पुतिन ने दो नए ‘डूम्सडे प्लेन्स’ तैयार रखने के आदेश दिए हैं। रशिया के ‘वोरोनेज़ एविएशन प्लांट’ पर इन विमानों का निर्माण जारी होने की जानकारी सूत्रों ने प्रदान की है। नए ‘डूम्सडे प्लेन्स’ ४ इंजन्स से लैस होंगे और यह विमान ‘आयएल ९६-४००एम’ नामक यात्री विमान पर आधारित होंगे, ऐसा कहा जा रहा है।

परमाणु युद्ध या अन्य भयंकर आपत्ति के दौरान ज़मीन पर रक्षाबलों की कमांड तहसनहस होने के बाद रक्षाबलों की कमांड संभालने की यंत्रणा से लैस विमान ‘डूम्सडे प्लेन’ के तौर पर पहचाने जाते हैं। अमरीका और रशिया दोनों के बेड़े में ऐसे चार ‘डूम्सडे प्लेन्स’ तैनात होने की बात कही जाती है। रशिया के ‘डूम्सडे प्लेन्स’ १९७०-८० के दशक में बने ‘आयएल-८०’ यात्री विमानों पर आधारित हैं।

Read more: http://www.newscast-pratyaksha.com/hindi/russian-president-orders-two-new-doomsday-planes/