अथेन्स – अगर तुर्की ने किसी शत्रु की तरह उत्सव कारनामे करना जारी रखा, तो तुर्की पर प्रतिबंध लगाने के लिए ग्रीस अधिक आक्रमक कदम उठाएगा, ऐसी चेतावनी ग्रीस के विदेश मंत्री निकॉस डेन्दिआस ने दी। अगले हफ्ते होनेवाली नाटो की बैठक में ग्रीस और तुर्की के नेता एक दूसरे से भेंट करेंगे, ऐसे संकेत दिए गए हैं। इससे पहले तुर्की द्वारा फिर एक बार उकसाऊ बयान शुरू हुए हैं। इस पृष्ठभूमि पर, ग्रीस ने तुर्की को चेतावनी दी दिख रही है।
भूमध्य सागरी क्षेत्र के इंधन भंडारों के मुद्दे पर ग्रीस और तुर्की में इन दिनों तनाव है। तुर्की ने ग्रीस के नजदीकी सागरी क्षेत्र में इंधन खनन तथा संशोधन के लिए जहाज़ भेज कर ग्रीस को उकसाया था। उसके विरोध में ग्रीस ने भी अब आक्रामक भूमिका अपनाई होकर, अपनी रक्षा सिद्धता बढ़ाने के लिए कदम उठाए हैं। पिछले साल भूमध्य सागरी क्षेत्र में ग्रीस और तुर्की के बीच युद्ध भड़कने की संभावना भी निर्माण हुई थी। लेकिन अमरीका और युरोपीय महासंघ की मध्यस्थता से संघर्ष टला था। हालाँकि संघर्ष टला है, फिर भी दोनों देशों के बीच तनाव अभी भी कायम है।