इंडो-पैसिफिक में चीन को रोक रही अमरीका की ‘नेवल टास्क फोर्स’ में ऑस्ट्रेलिया का समावेश होने के संकेत

‘नेवल टास्क फोर्स’वॉशिंग्टन/कैनबेरा/बीजिंग – इंडो-पैसिफिक क्षेत्र में चीन की महत्वाकांक्षा को रोकने के लिए अमरीका द्वारा गठित हो रही ‘नेवल टास्क फोर्स’ में ऑस्ट्रेलिया के शामिल होने के संकेत प्राप्त हुए हैं। बायडेन प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी एलि रैटनर ने अमरिकी संसद के सामने सुनवाई के दौरान इससे संबंधित जानकारी देने की बात सामने आयी है। ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने इससे संबंधित सकारात्मक भूमिका अपनाने का दावा भी किया गया है।

अमरीका के राष्ट्राध्यक्ष ज्यो बायडेन ने कुछ महीने पहले रक्षा विभाग को चीन संबंधित एक रपट पेश करने के आदेश दिए थे। रक्षा विभाग के असिस्टंट सेक्रेटरी पद के लिए एलि रैटनर के नाम की सिफारिश हुई है और इन्हीं के नेतृत्व में यह रपट तैयार की गई थी। यह रपट रक्षा विभाग के सामने रखने के बाद अमरीका के रक्षामंत्री लॉईड ऑस्टिन ने रक्षाबलों को चीन के खतरे का मुकाबला करने की तैयारी के लिए आदेश दिए थे। इन निर्देशों के अनुसार स्थायी ‘नेवल टास्क फोर्स’ और ‘इंडो-पैसिफिक’ क्षेत्र के लिए एक ‘स्वतंत्र लष्करी मुहिम’ (नेम्ड मिलिटरी ऑपरेशन) की गतिविधियाँ शुरू की गई हैं।

Read more: http://www.newscast-pratyaksha.com/hindi/australia-may-in-us-naval-task-force-to-stop-china-in-indo-pacific/