उइगरों का नरसंहार करनेवाले चीन की ‘विंटर ऑलिम्पिक’ का ब्रिटेन बहिष्कार करें – बिटिश संसदिय समिती की माँग

‘विंटर ऑलिम्पिक’

लंदन – ‘झिंजियांग प्रांत में उइगरवंशियों का नरसंहार करनेवाले चीन को सबक सिखाने के लिए अलगे वर्ष आयोजित हो रहें ‘विंटर ऑलिम्पिक’ का ब्रिटेन बहिष्कार करें। झिंजियांग प्रांत के चीनी उत्पादनों की खरीद पर रोक लगाए’, ऐसी माँग ब्रिटिश संसदिय समिती ने रखी हैं। उइगरों के मानव अधिकारों के मामले में चीन को ज़िम्मेदार पकड़ने के लिए यही अवसर होने का आवाहन इस समिती ने अपनी रपट में किया हैं। अमरिकी जनप्रतिनिधी भी बायडेन प्रशासन से यही माँग कर रहे हैं।

ब्रिटिश संसद की विदेश नीति से संबंधित समिती ने गुरूवार के दिन रखे रपट में प्रधानमंत्री बोरिस जॉन्सन और उनके सहयोगियों से चीन के विरोध में सख्त भूमिका अपनाने की माँग की। ‘किसी बड़े अत्याचार औड़ शोकान्तिका के बाद फिर से ऐसा कभी भी होने नही देंगे, यही विश्‍व का कहना होता हैं। लेकिन, ऐसें अत्याचार आगे भी जारी रहते हैं। अभी भी चीन उइगरों पर कर रहें अत्याचारों पर कार्रवाई करने का अवसर गुजरा नही हैं’, ऐसा आवाहन इस रपट में किया गया हैं।

Read more: http://www.newscast-pratyaksha.com/hindi/uk-should-boycott-china-winter-olympics-over-genocide/