प्योनयांग/बीजिंग – विदेशी हमलावर ताकतों से होनेवाले खतरे की पृष्ठभूमि पर उत्तर कोरिया और चीन के सहयोग की अहमियत बढ़ने का दावा उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जाँग उन ने किया है। दोनों देशों की मित्रता और सहयोग के समझौते के छह दशक पूरे होने के अवसर पर चीन को दिए गए संदेश में किम जाँग उन ने यह बयान किया है, ऐसा कोरियन वृत्तसंस्था ने कहा है। चीन के राष्ट्राध्यक्ष शी जिनपिंग ने भी दोनों देशों के सहयोग को नई उंचाई प्रदान करने का वादा किया होने का दावा उत्तर कोरिया की वृत्तसंस्था ने किया है।
उत्तर कोरिया के तानाशाह ने कुछ दिन पहले ही अमरीका को परमाणु हमले की धमकी दी थी। साथ ही संघर्ष के लिए तैयार रहने के आदेश भी उन्होंने अपने अफसरों को दिए थे। अमरीका में बायडेन प्रशासन की सरकार बनने के बाद उत्तर कोरिया ने अपनी लष्करी एवं परमाणु गतिविधियाँ बढ़ाने की जानकारी भी सामने आयी है। मार्च में उत्तर कोरिया ने तीन मिसाईल परीक्षण भी किए थे। उत्तर कोरिया के परमाणु प्रकल्प में नई गतिविधियाँ शुरू होने की रपट भी अंतरराष्ट्रीय अभ्यासगुटों ने पेश की थी।