अफ़गानिस्तान की सेना को पाकिस्तान की धमकी – अफ़गान उप-राष्ट्राध्यक्ष का आरोप

अफ़गानिस्तान की सेना

काबुल – अफ़गानिस्तान और पाकिस्तान की सीमा पर स्थित स्पिन बोल्दाक चौकी अफ़गान सेना ने तालिबान के कब्ज़े से वापिस हथियाने की कोशिश की तो पाकिस्तान की वायु सेना अफ़गान सेना पर हमले करेगी, ऐसी धमकी पाकिस्तान ने दी है। अफ़गानिस्तान के उप-राष्ट्राध्यक्ष अमरुल्लाह सालेह ने यह आरोप लगाया है। यह आरोप साबित करनेवाले सबूत हमारे पास होने का बयान करके उप-राष्ट्राध्यक्ष सालेह ने पाकिस्तान की पोल खोलने की तैयारी जुटाई है। इस वजह से तालिबान के साथ हमारा संबंध ना होने का दावा कर रहे पाकिस्तान की पोल खुल सकती है।

तालिबान के आतंकियों ने दो दिन पहले ही कंदहार प्रांत में पाकिस्तानी सीमा से करीब स्पिन बोल्दाक चौकी पर कब्ज़ा किया है। तालिबानी आतंकियों ने स्पिन बोल्दाक-चमन ‘फ्रेंडशिप गेट’ से अफ़गान राष्ट्रध्वज हटाकर तालिबान का झंड़ा लहराया है। अफ़गान-पाकिस्तान की व्यापारी यातायात के लिए अहम स्पिन बोल्दाक सीमा पर तालिबान का नियंत्रण रहना खतरनाक साबित होगा। क्योंकि, यातायात के माध्यम से प्राप्त होनेवाले महसूल से तालिबान के आतंकी अपनी तिज़ोरी भरेंगे और इसका अफ़गान सरकार के खिलाफ इस्तेमाल करेंगे, यह ड़र जताया जा रहा है। साथ ही इस सीमा से ही तालिबानी आतंकी नशीले पदार्थों की तस्करी शुरू कर सकते हैं।

Read more: http://www.newscast-pratyaksha.com/hindi/pakistan-threatens-afghan-army/