काबुल – पाकिस्तान की सेना और गुप्तचर यंत्रणाओं से प्राप्त हो रहे आदेशों पर ही तालिबान के आतंकी अमल करते हैं। तालिबान के नेता बेझिझक पाकिस्तान में संचार करते हैं और अपनी कार्रवाईयों के लिए खुलेआम निधी इकठ्ठा करते हैं, ऐसा आरोप अफ़गान अखबार ने लगाया है।
अफ़गानिस्तान में अशांति बनाए रखना, संघर्ष भड़काने का रवैया अपनाकर अफ़गानिस्तान को स्थिर सरकार प्राप्त ना होने देना यह पाकिस्तान की नीति का हिस्सा होने का आरोप काबुल टाईम्स नामक अफ़गान अखबार ने लगाया है। अफ़गानिस्तान में स्थिरता बनाए रखनी हो तो पाकिस्तान में मौजूद आतंकी ठिकानों पर हमले करना आवश्यक होने का दावा इस अखबार ने किया है।
Read more: http://www.newscast-pratyaksha.com/hindi/taliban-is-acting-on-a-tip-off-from-the-pakistani-military/