इस्रायल और अमरिकी कंपनियाँ ‘लेझर डोम’ विकसित करेंगी

‘लेझर डोम’ विकसित

जेरूसलेम – दो महीने पहले गाज़ा स्थित हमास के आतंकवादियों ने इस्रायल पर ४ हज़ार से अधिक रॉकेट हमले किए। ‘आयर्न डोम’ इस हवाई सुरक्षा यंत्रणा की सहायता से ९० प्रतिशत रॉकेट हमले सफलतापूर्वक छेदे होने का ऐलान इस्रायली लष्कर ने किया। लेकिन आयर्न डोम से भी अधिक भेदक और सटीकता से फायरिंग करनेवाली ‘लेझर डोम’ यंत्रणा विकसित करने के लिए इस्रायल और अमरीका एकसाथ आए हैं। हथियार निर्माण के क्षेत्र में होनेवाली अमेरिकी कंपनी ने यह जानकारी साझा की।

फिलहाल इस्रायल का रक्षा बल ‘ऍरो-२’, ‘ऍरो-३’, ‘डेव्हिड्ज् स्लिंग’ और ‘आयर्न डोम’ इन चार स्वदेशी बनावट की हवाई सुरक्षा यंत्रणाओं से लैस है। वहीं, इस्रायल की ‘राफेल ऍडव्हान्स्ड् डिफेन्स सिस्टिम’ इस कंपनी ने तैयार की हुई ‘आयर्न बीम’ यह लेजर यंत्रणा भी इस्रायली लष्कर के बेड़े में है। आयर्न डोम की तरह शार्ट रेंज रॉकेट्स, मोर्टर बम के हमले छेदने के लिए आयर्न बीम का इस्तेमाल हो सकता है और यह यंत्रणा आयर्न डोम से भी अधिक भेदक बताई जाती है।

Read more: http://www.newscast-pratyaksha.com/hindi/israeli-and-american-companies-will-develop-a-laser-dome/