कोरोना, पुलिसकर्मियों की कमी और बढ़ते हिंसाचार की पृष्ठभूमि पर अमरीका में बंदूकों की बिक्री में भारी बढ़ोतरी – छः महीनों में दो करोड़ से अधिक बंदूकों की बिक्री

बंदूक

वॉशिंग्टन – अमरीका में इस साल पहले छः महीने में दो करोड़ से अधिक बंदूकों की बिक्री होने की जानकारी सामने आई है। पिछले साल की तुलना में यह बढ़ोतरी १५ प्रतिशत से अधिक है, ऐसा बताया जाता है। कोरोना की महामारी का फैलाव, पुलिस की कमी और बढ़ते हिंसाचार के कारण बंदूकों की बिक्री बढ़ रही होकर, उनके लिए आवश्यक गोलियों की कमी महसूस होने लगी है, ऐसे दावे विक्रेताओं द्वारा किए जा रहे हैं।

अमरिकी जाँच यंत्रणा ‘फेडरल ब्युरो ऑफ इन्व्हेस्टिगेशन’(एफबीआय) और ‘नॅशनल रायफल्स असोसिएशन’(एनआरए) ने दी जानकारी के अनुसार, बंदूकों की बढ़ती बिक्री का ‘ट्रेंड’ सामने आया है। सन २०२० में अमरीका में कुल ३ करोड़ ९७ लाख बंदूकों की बिक्री हुई, ऐसा बताया गया था। पिछले साल की बिक्री के पीछे; राष्ट्राध्यक्षपद के चुनाव, राजनीतिक स्तर पर असंतोष, कोरोना के कारण घोषित हुए लॉकडाउन और अनिश्चितता इन जैसे घटक थे, ऐसा बताया गया था।

Read more: http://www.newscast-pratyaksha.com/hindi/corona-gun-shortage-in-the-united-states-on-the-back-of-a-lack-of-police-and-growing-violence/