वॉशिंग्टन – कोरोना की महामारी के फैलाव के पीछे चीन की ‘वुहान लैब’ ही ज़िम्मेदार होने के कई सबूत उपलब्ध हैं, इस स्वरूप की रपट अमरीका के ‘रिपब्लिकन’ पार्टी के सांसदों ने पेश की है। अमरिकी संसद के प्रतिनिधिगृह की ‘हाऊस फॉरेन अफेअर्स कमिटी’ के सदस्य माईक मैक्कॉल ने यह रपट जारी की है। इस रपट में कोरोना के उद्गम की गहराई से जाँच करने की माँग भी की गई है।
वुहान का मार्केट कोरोना का उद्गम होने का विकल्प अब पूरी तरह से ठुकराने की आवश्यकता है। १२ सितंबर, २०१९ से पहले किसी दिन कोरोना का विषाणु वुहान लैब से बाहर निकलने के सबूत उपलब्ध हैं, इस बात पर भी वर्णित रपट में ध्यान आकर्षित किया गया है। वर्ष २०१९ में कोरोना वायरस का फैलाव शुरू होने के साथ ही इस मुद्दे पर चीन की भूमिका संदिग्ध रही है। चीन पर लगाए गए इस आरोप से बचने के लिए चीन ने कोरोना वायरस की जानकारी हमेशा छुपाकर रखी। साथ ही इसका उद्गम अन्य देशों में होने के फिजूल दावे भी चीन ने प्रसिद्ध किए।