अफ़गानिस्तान के पंजशीर में संघर्ष के दौरान वरिष्ठ तालिबानी कमांडर की हुई घेराबंदी

काबुल – अफ़गानिस्तान के पंजशीर में संघर्ष के दौरान तालिबान का वरिष्ठ कमांडर कारी फसिह सलाहुद्दीन की घेराबंदी करने का ऐलान नॉर्दन अलायन्स ने किया है। कारी फसिह के पीछे हमारे सैनिक लगे हैं और उसे जल्द ही जीवित पकड़ा जाएगा या मार दिया जाएगा, यह जानकारी नॉर्दन अलायन्स ने साझा की है। अफ़गानिस्तान के पूर्व उप-राष्ट्राध्यक्ष अमरुल्लाह सालेह ने भी इसकी पुष्टी की है। इसी बीच नॉर्दन अलायन्स बातचीत करे, यह आवाहन तालिबान के प्रवक्ता ज़बिहुल्ला मुजाहिद ने किया है।

कोंडी, घेराबंदी

पंजशीर की घाटी में नॉर्दन अलायन्स और तालिबानी आतंकियों के बीच जोरदार संघर्ष जारी है। इन वादियों में नॉर्दन अलायन्स के लड़ाकों ने तालिबानी आतंकियों की घेराबंदी की है। पहाड़ियों पर बैठे नॉर्दन अलायन्स के लड़ाकु तालिबानी गाड़ियों पर गोलियों की बौछार कर रहे हैं। अब तक के संघर्ष में तालिबान के ३०० से ८०० आतंकी मारे जाने का दावा किया जा रहा है। तालिबान ने अभी इस पर किसी भी तरह का बयान नहीं किया है।

इसी दौरान सलांग की वादियों में तालिबानी आतंकियों का नेतृत्व कर रहे वरिष्ठ कमांडर कारी फसिह सलाहुद्दीन की घेराबंदी करने की जानकारी नॉर्दन अलायन्स ने साझा की है। कारी फसिह भागने की तैयारी में है। लेकिन, उसे जीवित पकड़ा जाएगा या मार दिया जाएगा, यह ऐलान नॉर्दन अलायन्स ने किया है। इसी दौरान पंजशीर की घाटी में बड़ी संख्या में पहुँचे तालिबानी आतंकियों की नॉर्दन अलायन्स के हमलों से घेराबंदी होने का ऐलान पूर्व उप-राष्ट्राध्यक्ष सालेह ने किया। नॉर्दन अलायन्स के लड़ाकों ने सलांग के राजमार्ग पर कब्ज़ा करने का बयान सालेह ने किया है।

कोंडी, घेराबंदी

पंजशीर और सलांग की घाटी में यह कार्रवाई होने से कुछ घंटे पहले उप-राष्ट्राध्यक्ष सालेह ने तालिबान की क्रूर और अमानवी कार्रवाई की जानकारी साझा की थी। अंद्राब की घाटी में नॉर्दन अलायन्स के हमलों के सामने बेबस हो रहे तालिबानी आतंकी बच्चों और वृद्धों का अपहरण कर रहे हैं, यह आरोप सालेह ने लगाया था। बच्चे और वृद्धों को मानवी ढ़ाल के तौर पर इस्तेमाल करके तालिबान मानव अधिकारों का उल्लंघन कर रही है, यह आरोप भी सालेह ने लगाया।

बीते तीन दिनों से जारी संघर्ष में नॉर्दन अलायन्स को बढ़त प्राप्त होने का दावा किया जा रहा है। इसी बीच तालिबान विरोधी हथियारबंद गिरोह भी पंजशीर में दाखिल होने की खबरें प्राप्त हो रही हैं। पंजशीर में जारी इस संघर्ष पर तालिबान के प्रवक्ता ज़बिहुल्ला मुजाहिद ने दर्ज़ की हुई प्रतिक्रिया में यह कहा है कि, नॉर्दन अलायन्स को बातचीत के लिए आवाहन किया गया है। लेकिन, तालिबान के साथ किसी भी तरह की बातचीत संभव ना होने का बयान उप-राष्ट्राध्यक्ष सालेह और नॉर्दन अलायन्स के नेता अहमद मसूद ने पहले ही ड़टकर किया है।

English    मराठी

इस समाचार के प्रति अपने विचार एवं अभिप्राय व्यक्त करने के लिए नीचे क्लिक करें:

https://twitter.com/WW3Info
https://www.facebook.com/WW3Info