यूक्रैन और पड़ोसी देशों में अमरीका, नाटो की सैन्य गतिविधियॉं तेज़

लंदन/वॉशिंग्टन/ब्रातिस्लावा – अमरीका, ब्रिटेन और नाटो सदस्य देशों ने यूक्रैन और पड़ोसी देशों में अपनी तैनाती बढ़ाई है| यूक्रैन की सेना को प्रगत हथियारों से सज्जित किया जाएगा, यह ऐलान ब्रिटेन ने किया| तो, अमरीका की सूचना पर स्लोवाकिया ने यूक्रैन के लिए रशियन निर्माण की ‘एस-३००’ हवाई सुरक्षा यंत्रणा रवाना की है| इसके बदले में अमरीका स्लोवाकिया में पैट्रियॉट हवाई सुरक्षा यंत्रणा तैनात करेगी, ऐसा कहा जा रहा है| इसलि यूक्रैन का युद्ध खत्म होने के आसार खत्म हो रहे हैं|

यूक्रैन और पड़ोसी देशों

बुचा के नरसंहार और कुछ घंटे पहले क्रामाटोर्स्क पर हुए मिसाइल हमले के लिए रशिया ज़िम्मेदार होने का आरोप यूक्रैन के साथ अमरीका, नाटो और यूरोपिय देश लगा रहे हैं| यूक्रैन ने ही क्रमाटोर्स्क पर हमला करके इसका ठिकरा हमारे सिर पर फोड़ा है, यह आरोप रशिया लगा रही है| साथ ही बुचा के नरसंहार का आरोप भी रशिया ने खारिज किया है| लेकिन, पश्‍चिमी देश बुचा के नरसंहार के लिए रशिया पर युद्ध अपराध के मामले दर्ज़ करने की धमकी देकर यूक्रैन को फिर से हथियारों से सज्जित कर रहे हैं| तथा यूक्रैन के पड़ोसी देशों में जमावड़ा भी बढ़ा रहे हैं|

ब्रिटेन की विदेशमंत्री लिज़ ट्रूस ने नाटो की बैठक में यूक्रैन के लिए नवीनतम और प्रभावी हथियार रवाना करने का ऐलान किया| यूक्रैन के हथियार सोवियत दौर के होने की बात कहकर ब्रिटेन की विदेशमंत्री ने यूक्रैन के लिए हथियारों का भंड़ार रवाना करने की बात स्पष्ट की| ब्रिटेन यूक्रैन को कौनसे हथियार प्रदान करेगा, यह अभी स्पष्ट नहीं हुआ है| लेकिन, इस युद्ध में ब्रिटेन ने यूक्रैन की सेना के लिए विशेष आर्थिक सहायता का ऐलान किया था| तथा वैद्यकीय सहायता भी प्रदान की थी|

नाटो की बैठक में ब्रिटेन इस ऐलान के बाद अमरीका के राष्ट्राध्यक्ष ज्यो बायडेन ने स्लोवाकिया में अमरिकी पैट्रियॉट हवाई सुरक्षा यंत्रणा तैनात करने का ऐलान किया| इसके लिए स्लोवाकिया अपनी ‘एस-३००’ हवाई सुरक्षा यंत्रणा यूक्रैन को प्रदान करे, यह सूचना बायडेन प्रशासन ने की| इसके अनुसार स्लोवाकिया ने यूक्रैन के लिए ‘एस-३००’ यंत्रणा रवाना की है|

यूक्रैन को हवाई सुरक्षा यंत्रणा प्रदान की गई है और अमरीका की पैट्रियॉट तैनात करने की तैयारी के बावजूद स्लोवाकिया यूक्रैन के युद्ध में शामिल नहीं होगा, ऐसा इस देश के प्रधानमंत्री एडवर्ड हेगर ने स्पष्ट किया| इसी बीच अमरीका यूक्रैन के लिए जैवलिन और स्टिंगर मिसाइलें रवाना करेगी, यह दावा किया जा रहा है| इसी बीच, यूक्रैन का युद्ध अधिक तीव्र होगा और राष्ट्राध्यक्ष ज़ेलेन्स्की ने नागरिकों को पूर्व यूरोप से भागने के आदेश दिए हैं|

English  मराठी

इस समाचार के प्रति अपने विचार एवं अभिप्राय व्यक्त करने के लिए नीचे क्लिक करें:

https://twitter.com/WW3Info
https://www.facebook.com/WW3Info