२४ घंटों में यूक्रैन के ३०० से अधिक ‘मिलिटरी टार्गेटस्‌’ पर हमलें

- रशिया का दावा

यूक्रैन के ३०० से अधिक

मास्को/किव – रशिया ने २४ घंटों के दौरान यूक्रैन के ३०० से भी अधिक सैन्य ठिकानों पर हमलें करने की जानकारी रशिया ने रक्षा विभाग ने प्रदान की। इनमें पश्‍चिमी यूक्रैन के लिवशहर, पूर्व यूक्रैन के खार्किव समेत १० शहरों का समावेश हैं। रशिया के हमलों में बढ़ोतरी होने के दौरान ही मारिपोल की फैक्टरी में आश्रय लेनेवाले यूक्रैन की सेना के दल ने शरणागती स्वीकार ने से इन्कार करने की बात सामने आयी हैं। इस इन्कार के बाद रशिया ने मारिपोल की घेराबंदी करने का निर्णय किया हैं, ऐसा वृत्त पश्‍चिमी माध्यमों ने जारी किया है।

पिछले हफ्ते रशियन नौसेना की ‘मोस्कवा’ नामक युद्धपोत डुब गयी थी। यह यूक्रैन युद्ध में हुआ रशिया का सबसे बड़ा नुकसान बना है। मोस्कवा की दुर्घटना केबाद रशिया ने अधिक आक्रामक रवैया अपनाया हैं। पिछले चार दिनों में यूक्रैन पर जारी हमलों की तीव्रता और दायरा लगातार बढ़ाया जा रहा हैं। राजधानी किव, यूक्रैन के दूसरे स्थान केखार्किव शहर के साथ पश्‍चिमी यूक्रैन के लिव एवं पूर्व-दक्षिण यूक्रैन के अन्य शहरों पर मिसाइल, रॉकेट एवं तोंप से हमला किया जा रहा हैं।

यूक्रैन के ३०० से अधिक

रविवार को लिव में एक के बाद एक पांच मिसाइल हमलें किए गए। इन हमलों में सात लोग मारे गए और कई घायल हुए हैं। इन हमलों के लिए रशिया ने लंबी दूरी के मिसाइलों का इस्तेमाल किया। पूर्व यूक्रैन के खार्किव और इज़ियम शहर पर जोरदार हमलें करने की जानकारी स्थानीय सूत्रों ने प्रदान की। इसके अलावा लुहान्स्क प्रांत के क्रेमिना शहर पर रशियन सेना ने कब्ज़ा करने की जानकारी यूक्रैन के सैन्य अधिकारी ने साझा की। लेकिन, इसके बावजूद पूर्व यूक्रैन का कब्ज़ा हम आसानी से नहीं छोड़ेंगे, यह इशारा यूक्रैन के राष्ट्राध्यक्ष वोलोदिमिर झेलेन्स्की ने दिया। यूक्रैन संघर्ष अगले १० साल तक जारी रहेगा, यह दावा भी राष्ट्राध्यक्ष झेलेन्स्की ने किया हैं।

यूक्रैन के ३०० से अधिक

पिछले २४ घंटों के दौरान रशियन रक्षा ब लों ने किए हमले में यूक्रैन के तीन लड़ाकू विमान और ११ ड्रोन्स मार गिराने की जानकारी रक्षा विभाग के प्रवक्ता इगोर कोनाशेन्कोव ने साझा की। इसके साथ ही यूक्रैन की सेना के १८ कमांड पोस्टस्‌, २२ आर्टिलर बैटरीज्‌ और ‘सरफेस टू एअर मिसाइल सिस्टिम’ नष्ट करने का बयान भी रशियन प्रवक्ता ने किया। यूक्रैन की सेना के कुल ३१५ टार्गेटस्‌ को लक्ष्य करने का दावा इगोर कोनाशेन्कोव ने किया।

इसी बीच मारिपोल की ‘एज़ोवस्टैल’ फैक्टरी में आश्रय लेनेवाली यूक्रैन के सैन्य दल ने शरणाती का प्रस्ताव ठुकराया है। इस इन्कार के बाद रशिया ने मारिपोल की घेराबंदी करके इस दल पर हमला करने की योजना बनायी हैं, यह खबर पश्‍चिमी माध्यमों ने साझा की हैं।

English     मराठी

इस समाचार के प्रति अपने विचार एवं अभिप्राय व्यक्त करने के लिए नीचे क्लिक करें:

https://twitter.com/WW3Info
https://www.facebook.com/WW3Info