किव/मास्को – यूक्रेन की सेना द्वारा रशिया के कब्ज़े वाले क्षेत्र पर जवाबी हमलों से बड़ी कामयाबी प्राप्त होने की जानकारी सामने आयी है। पिछले कुछ दिनों में यूक्रेन की सेना ने दक्षिणी ओर के खेर्सन प्रांत के साथ डोन्बास एवं खार्किव के कुछ शहरों पर फिर से कब्ज़ा पाया है। डोन्बास और खेर्सन के कुछ क्षेत्रों में रशियन सेना ने रक्षात्मक रवैया अपनाने की बात रशियन मिलिटरी ब्लॉगर एवं डोन्बास के विद्रोहियों ने कहा है। यूक्रेन के राष्ट्राध्यक्ष ज़ेलेन्स्की ने भी यूक्रेन की सफलता का ज़िक्र करके अगला लक्ष्य क्रिमिआ होने की चेतावनी दी।
जुलाई में यूक्रेन के वरिष्ठ अधिकारी एवं नेताओं ने जल्द ही रशिया के खिलाफ जवाबी हमले शुरू करने के संकेत दिए थे। यूक्रेन की इस रशियाविरोधी कार्रवाई के लिए अमरीका ने पहल करने की और इसके लिए सहायता का दायरा काफी बढ़ाने की बात भी सामने आयी थी। यूरोप के विभिन्न ठिकानों पर यूक्रेनी दलों को प्रशिक्षण देकर प्रगत हथियार और रक्षा यंत्रणाओं की आपूर्ति की गई थी। साथ ही अमरिकी गुप्तचर यंत्रणा एवं प्रौद्योगिकी क्षेत्र की कंपनियां भी यूक्रेन की सहायता कर रही हैं। इसके बलबूते पर यूक्रेन ने रशिया विरोधी अभियान तेज़ किया है और इसे अब सफलता मिल रही है।
रशिया ने नियंत्रण पाए डोनेत्स्क प्रांत के रशिया समर्थक विद्रोही, रशिया एवं यूक्रेन के मिलिटरी ब्लॉगर्स, रशियन माध्यम एवं विदेशी विश्लेषक इससे संबंधित जानकारी साझा कर रहे हैं। इसके अनुसार ईशान कोण यूक्रेन के खार्किव प्रांत के वर्बिवका शहर पर यूक्रेन ने फिर से कब्ज़ा किया है और बैलाकिलिया शहर को घेर लिया है। इस क्षेत्र के कुछ गांव भी अब यूक्रेन के नियंत्रण में हैं। बैलाकिलिया में फिलहाल दोनों सेनाओं के बीच घनघोर संघर्ष जारी होने की बात रशियन ब्लॉगर्स ने साझा की है।
डोन्बास के ओर्ज़ान शहर पर यूक्रेन ने कब्ज़ा किया है और ‘सिवस्कि डोनट्स’ नदी का पात्र भी यूक्रेन की सेना ने पार किया है। रशिया और समर्थक विद्रोहियों की फौज डोनेत्स्क प्रांत के कोडेमा शहर पर कब्ज़ा बनाए रखने के लिए संघर्ष कर रहे हैं, ऐसा डोनेत्स्क पीपल्स रिपब्लिक के प्रमुख डेनिस पुशिलिन ने कहा। इसी बीच दक्षिण की मुहिम में खेर्सन प्रांत के विसोकोपिलिया शहर के साथ दो क्षेत्रों पर कब्ज़ा किए जाने की जानकारी यूक्रेन ने प्रदान की है। इसके अलावा कॉस्ट्रोम्का और बेज़ामेन शहर के लिए रशिया के खिलाफ तीव्र संघर्ष शुरू होने का बयान यूक्रेन के रक्षा विभाग ने किया। यूक्रेन के राष्ट्राध्यक्ष ज़ेलेन्स्की ने यूक्रेनी सेना को प्राप्त हुई सफलता का ज़िक्र करते हुए जल्द ही क्रिमिया पर भी जीत का झंड़ा लहराएगा, यह बयान किया।
इसी बीच अमरीका ने गुरुवार को यूक्रेन के ६७.५ करोड़ डॉलर्स की नई रक्षा सहायता देने का ऐलान किया। जर्मनी में आयोजित एक बैठक के दौरान अमरिकी रक्षामंत्री लॉईड ऑस्टिन ने यह ऐलान किया। इस सहयोग में होवित्ज़र्स और एण्टी टैंक सिस्टम्स का भी समावेश है।
इस समाचार के प्रति अपने विचार एवं अभिप्राय व्यक्त करने के लिए नीचे क्लिक करें:
![]() |
https://twitter.com/WW3Info |
![]() |
https://www.facebook.com/WW3Info |