मॉस्को/किव्ह – रशिया के बेलगोरोद प्रांत स्थित लष्करी अड्डे पर हुए आतंकवादी हमले में कम से कम 11 जवानों की मृत्यु हुई है। लष्करी प्रशिक्षण के लिए आये दो विदेशी नागरिकों ने अड्डे पर के हथियारों पर कब्ज़ा करके अंधाधुंद गोलीबारी की, ऐसी जानकारी रशियन यंत्रणाओं ने दी। दोनों हमलावर ढेर हो चुके होकर, मृतकों की संख्या बढ़ने की संभावना रशियन सूत्रों द्वारा जताई गई। गत कुछ महीनों से युक्रेनी सेना तथा गुप्तचर यंत्रणाओं द्वारा रशियन अड्डे, बिजलीकेंद्र, रिहायशी बस्तियाँ, ईंधन भंडार, पूल आदि को लगातार लक्ष्य किया जा रहा है। इस पृष्ठभूमि पर यह नया हल्ला ग़ौरतलब साबित होता है।
रशिया के ‘वेस्टर्न मिलिटरी डिस्ट्रिक्ट’ का हिस्सा होनेवाले बेलगोरोद प्रांत में स्थित लष्करी अड्डे पर, नयी तैनाती के लिए भर्ती होनेवाले लोगों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। शनिवार को प्रशिक्षण जारी रहते समय ही, दो लोगों ने अड्डे पर के हथियार उठाकर लष्करी जवान तथा अधिकारियों पर अंधाधुंद गोलीबारी शुरू की। इसमें 11 जवान तथा अधिकारियों की वहीं पर 15 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। हमलावरों को स्नाइपर्स ने ढेर किया होने की जानकारी रशियन सूत्रों ने दी। हमलावर किसी समय रशियन संघराज्य का भाग होनेवाले देश से थे, ऐसी ख़बर ‘तास’ इस रशियन न्यूज़ एजेंसी ने दी है।
पश्चिमी माध्यमों ने दावा किया है कि मारे गये रशियन जवानों की संख्या 20 से अधिक है। वहीं, हमलावर तीन थे और उनमें से एक भागने में क़ामयाब हुआ, ऐसा भी ख़बर में कहा गया है। हमलावर ताजिकिस्तान से होने की बात भी पश्चिमी माध्यमों ने कही है। लेकिन रशिया ने इन बातों की पुष्टि नहीं की है। बेलगोरोद यह प्रांत युक्रेन सीमा से सटा हुआ है। इसलिए रशिया-युक्रेन युद्ध शुरू होने के बाद युक्रेन द्वारा लगातार इस प्रांत को लक्ष्य किया जा रहा है। लष्करी अड्डे समेत बिजलीयंत्रणा तथा ईंधन के भंडार पर युक्रेन ने रॉकेट्स और क्षेपणास्त्रे दागे थे। हमलों के लिए ड्रोन्स का भी इस्तेमाल करने की बात सामने आयी थी।
इसी बीच, रशिया ने युक्रेन पर फिर से क्षेपणास्त्र हमले किये होने की जानकारी रशियन रक्षा विभाग ने दी। लड़ाक़ू विमानों की सहायता से ये हमले किये गये होकर, राजधानी किव्ह के नज़दीकी इलाक़े समेत खार्किव्ह, खेर्सन, झॅपोरिझिआ तथा डोनेत्स्क में हमलें किये गये। इन हमलों में लष्करी अड्डे और हथियारों के भंडार समेत बुनियादी सुविधाओं को भी लक्ष्य किया गया है। पिछले हफ़्ते से रशिया ने युक्रेन की बुनियादी सुविधाओं पर बड़े पैमाने पर क्षेपणास्त्र हमलें बढ़ाये हैं। इन हमलों के कारण युक्रेन की बिजलीयंत्रणा तथा पानी की सप्लाई पर बहुत बुरा असर हुआ है। युक्रेन के कई शहरों पर दीर्घकालीन ‘ब्लैकआऊट’ की नौबत आयी है। युक्रेन सरकार ने अपने नागरिकों को मोमबत्तियों का इस्तेमाल बढ़ाने का आवाहन किया है।
शनिवार को बेलारुस में रशियन जवानों की नयी टुकड़ी दाख़िल हुई है। यह टुकड़ी बेलारुस और युक्रेन के सीमाभाग में तैनात की जानेवाली है। लष्करी टुकड़ी तैनात करते समय ही बेलारुस के लड़ाक़ू विमानों को परमाणु हमलों के लिए सिद्ध रहने के संकेत भी रशिया द्वारा दिये गये हैं। बेलारुस के पास होनेवाले ‘एसयु-25’ लड़ाक़ू विमानों में उसके लिए बदलाव किये जायेंगे, ऐसा रशिया द्वारा बताया गया।
इस समाचार के प्रति अपने विचार एवं अभिप्राय व्यक्त करने के लिए नीचे क्लिक करें:
https://twitter.com/WW3Info | |
https://www.facebook.com/WW3Info |