‘नो डील ब्रेक्जिट’ के लिए ‘वॉर कैबिनेट’ समेत एक अरब पौंड का विशेष प्रावधान – ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉन्सन

‘नो डील ब्रेक्जिट’ के लिए ‘वॉर कैबिनेट’ समेत एक अरब पौंड का विशेष प्रावधान – ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉन्सन

लंदन – ‘ब्रेक्जिट’ कामयाब करने का ही लक्ष्य होने का ऐलान करनेवाले ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री बोरिस जॉन्सन ने ब्रेक्जिट दिशा में आक्रामकता से कदम बढाना शुरू किया है| प्रधानमंत्री जॉन्स ने ‘ब्रेक्जिट’ के कडे समर्थक होनेवाले छह वरिष्ठ मंत्रियों का समावेश करके ‘वॉर कैबिनेट’ गठित किया है और यह कैबिनेट ‘ब्रेक्जिट’ संबंधी अहम निर्णय करेगा| साथ ही ३१ अक्टुबर की ही ‘डेडलाईन’ तय करके ब्रिटीश यंत्रणा सक्रिय हुई है और इस पूरी प्रक्रिया के लिए एक अरब पौंड का अतिरिक्त निधी देने का निर्णय भी किया गया है|

 ‘वॉर कैबिनेट’, नो डील ब्रेक्जिट, बोरिस जॉन्सन, ब्रेक्जिट, यूरोपिय महासंघ, यूरोपिय महासंघ, ब्रिटेन, दुसरे विश्‍वयुद्ध

‘३१ अक्टुबर या उससे पहले ब्रिटेन यूरोपिय महासंघ से बाहर निकलेगा| हम सभी इसके लिए प्रतिबद्ध है| इस निर्णय में किसी भी प्रकार से या-यदि, पर-लेकिन का अडंगा नही होगा’, इन शब्दों में ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री बोरिस जॉन्स ने अपने पद की जिम्मेदारी स्वीकारने के बाद अपनी प्राथमिकता स्पष्ट की थी| साथ ही ‘ब्रेक्जिट’ देश की एकता के लिए एवं ब्रिटेन को सर्वोत्तम बनाने के लिए जरूरी होने का दावा भी उन्होंने किया था| यही भूमिका बरकरार रखकर प्रधानमंत्री जॉन्सन और ब्रिटेन के मंत्रिमंडल एवं अन्य यंत्रणा सक्रिया होने की बात सामने आ रही है|

‘वॉर कैबिनेट’, नो डील ब्रेक्जिट, बोरिस जॉन्सन, ब्रेक्जिट, यूरोपिय महासंघ, यूरोपिय महासंघ, ब्रिटेन, दुसरे विश्‍वयुद्धब्रेक्जिट’ के लिए ‘वॉर कैबिनेट’ का गठन करना प्रधानमंत्री जॉन्सन ने किया अहम निर्णय है और यह निर्णय करके उन्होंने सरकार में शामिल समर्थक एवं विरोधकों को चेतावनी दी है, यह कहा जा रहा है| इस ‘वॉर कैबिनेट’ का नेतृत्व ‘नो डील मिनिस्टर’ के तौर पर नियुक्त किए गए मायकल गोव्ह के हाथों में दिया गया है| ३१ अक्टुबर या उससे पहले ब्रिटेन यूरोपिय महासंघ से बाहर निकलते समय ‘नो डील’ के विकल्प के साथ ही बाहर होगा, इसी अंदाज पर ‘वॉर कैबिनेट’ का गठन किया गया है|

‘वॉर कैबिनेट’ के गठन के साथ ही ‘नो डील ब्रेक्जिट’ के लिए अलग अलग यंत्रणाओं को करीबन एक अरब पौंड का अतिरिक्त निधी देने का निर्णय किया गया है| ब्रिटेन के वित्तमंत्री साजिद जाविद इससे जुडे कार्यक्रम का ऐलान करेंगे, यह कहा जा रहा है|

‘ब्रेक्जिट’ के लिए दुसरे विश्‍वयुद्ध के बाद की सबसे बडी प्रचार मुहीम

‘ब्रेक्जिट’ के लिए ब्रिटेन की जनता को मार्गदर्शन करने के लिए विशाल प्रचार मुहीम का प्लैन किया गया है| ब्रिटीश माध्यमों ने किए दावे के नुसार दुसरे विश्‍वयुद्ध के दौरान हाथ ली गई मुहीम के बाद यह सबसे बडी प्रचार मुहीम साबित होगी| इस मुहीम के अंतर्गत ब्रिटेन में करीबन २.७ करोड घरों में ‘ब्रेक्जिट’ संबंधी पूरी जानकारी देनेवाली पुस्तिका देने का तय किया गया है| इसके अलावा टीव्हीपर विज्ञापन की स्वतंत्र मुहीम शुरू करके जनता को लगातार ‘ब्रेक्जिट’ संबंधी जानकारी देने का प्रावधान हो रहा है| यह तैयारी शुरू होते हुए ब्रिटेन के विदेशमंत्री डॉमिनिक राब ने यूरोपिय महासंघ अडियल भूमिका छोड दे, नही तो ‘नो डील’ की ही तैयारी शुरू करें, ऐसी कडी चेतावनी दी है|

 

English      मराठी

इस समाचार के प्रति अपने विचार एवं अभिप्राय व्यक्त करने के लिए नीचे क्लिक करें:

https://twitter.com/WW3Info
https://www.facebook.com/WW3Info