दमास्कस – सीरिया के ‘देर अल-ज़ोर’ प्रांत में स्थित ईंधन प्रकल्प पर जोरदार रॉकेट हमले हुए हैं। यह प्रकल्प अमरीका के नियंत्रण में था। गौरतलब है कि, अमरीका ने कुछ घंटे पहले ही सीरिया और इराक में स्थित ईरान से जुड़े आतंकी संगठनों के अड्डों पर हवाई हमले किए थे। इस पर ईरान से जुड़े आतंकी संगठन ने दिया हुआ यह प्रत्युत्तर है, यह दावा किया जा रहा है।
रविवार की शाम को अमरीका ने सीरिया और इराक में स्थित ईरान से जुड़े आतंकी संगठनों के ठिकानों पर जोरदार हवाई हमले किए थे। इस दौरान हिज़बुल्लाह का कमांडर एवं ईरान की सेना के कुछ सैनिकों के मारे जाने का दावा किया जा रहा है। इन हमलों को अंजाम देने के लिए अमरीका ने इस्रायल की सहायता ली थी, यह दावा भी किया जा रहा है। इराक में अमरीका के हितों को लक्ष्य करनेवाले ईरान से जुड़े आतंकियों को इन हमलों के ज़रिये इशारा दिया गया है, यह बयान अमरिकी विदेशमंत्री ने किया था।
Read more: http://www.newscast-pratyaksha.com/hindi/terrorist-fired-rockets-on-us-base-fuel-plant-in-syria/