महँगाई रोकने के लिए वेनेजुएला द्वारा मुद्रा में से छः शून्य कम करने की योजना

महँगाई

कॅराकस – लगातार छः साल मंदी में होनेवाली अर्थव्यवस्था और साल भर में लगभग दो हजार प्रतिशत से बढ़ी महँगाई, इस पर उपाय के तौर पर अपनी मुद्रा व्यवस्था से छः शून्य कम करने की योजना वेनेज़ुएला सरकार ने बनाई है। इस योजना के अनुसार, अक्टूबर महीने से १०० बोलिव्हर का नोट सर्वाधिक रकम होनेवाला होकर, उसका वास्तविक मूल्य १० करोड़ बोलिव्हर होगा। इसी के साथ वेनेजुएला का मध्यवर्ती बैंक डिजिटल करेंसी शुरू करेगा, ऐसी जानकारी भी दी गई है।

सन २०१८ से वेनेजुएला की अर्थव्यवस्था में बड़े पैमाने पर गिरावट जारी है। संयुक्त राष्ट्र संगठन तथा अन्य जागतिक संगठनों ने जारी की विभिन्न रिपोर्ट्स के अनुसार, वेनेजुएला में अराजक जैसी स्थिति है और लगभग ५० लाख नागरिकों ने देश छोड़ा होने की बात बताई जाती है। पिछले चार सालों से अमरीका ने वेनेजुएला पर बड़े पैमाने पर प्रतिबंध लगाए होकर, उससे इंधनक्षेत्र, पर्यटन, खनिज क्षेत्र इन सबका प्रचंड नुकसान हुआ, ऐसा माना जाता है।

Read more: http://www.newscast-pratyaksha.com/hindi/venezuela-plans-to-devalue-the-currency-by-six-zeros-to-curb-inflation/