किव्ह/मॉस्को – झॅपोरिझिआ न्युक्लियर प्लांट के मुद्दे पर युक्रेन समेत पश्चिमी देश रशिया पर दबाव डालने की कोशिश कर रहे हैं कि तभी रशिया ने युक्रेन के विभिन्न इलाक़ों में ज़ोरदार हमलें किये हैं। रविवार को रशियन सेनाओं ने ईशान्य युक्रेन स्थित खार्किव्ह प्रांत में बड़े हमलें करके उडि इस शहर पर कब्ज़ा कर लिया। उसी समय, डोन्बास प्रांत के स्लोव्हियान्स्क, सिव्हेर्स्क और बाखमत तथा दक्षिणी ओर के मायकोलेव्ह को भी रशिया ने लक्ष्य किया। खेर्सन और खार्किव्ह में किये हमलों में 200 विदेशी जवानों समेत सौ से भी अधिक युक्रेनी जवान मारे जाने की जानकारी रशिया के रक्षा विभाग ने दी है। इसी बीच, रशिया के कब्ज़े में होनेवाले खेर्सन स्थित रेल्वे ब्रिज तथा रशियन लष्करी कंपनी ‘वॅग्नर ग्रुप’ का बेस उड़ा दिया होने का दावा युक्रेन ने किया।
पिछले कुछ दिनों से रशिया के कब्ज़े में होनेवाले झॅपोरिझिआ स्थित न्युक्लियर प्लांट का मुद्दा बिगड़ता हुआ दिखाई दे रहा है। इस प्लांट पर पिछले महीनेभर में चार-पाँच बार हमलें हुए हैं। इन हमलों को ल्रेकर रशिया और युक्रेन ने एक-दूसरे पर आरोप किये हैं। रशिया ने यह मुद्दा सुरक्षा परिषद में उपस्थित किया था। उसी समय, प्लाँट पर हमला होकर अगर बड़ी दुर्घटना हुई, तो उसके लिए युक्रेन को समर्थन देनेवाले पश्चिमी देश ज़िम्मेदार होंगे, ऐसा आरोप भी किया था। वहीं, रशिया ‘न्यूक्लिअर ब्लैकमेल’ कर रहा है, ऐसा युक्रेन ने कहा था। झॅपोरिझिआ के मुद्दे पर ऐसी बहस चल रही है कि तभी रशिया ने फिर से लष्करी हमलों की तीव्रता बढ़ाना शुरू किया है। पिछले 48 घंटों में रशिया ने डोन्बास स्थित पिस्की के बाद खार्किव्ह के उडि इलाक़े पर कब्ज़ा पाने में सफलता प्राप्त की है। उसी समय, उग्लेदर तथा बाखमत के पास युक्रेनी सेना के बचावमोरचे को तोड़कर रशियन सेना आगे बढ़ने की जानकारी भी रशिया के रक्षा विभाग ने दी।
ईशान्य युक्रेन स्थित खार्किव्ह से लेकर दक्षिणी युक्रेन के मायकोलेव्ह तक युक्रेनी सेना की टुकड़ियों पर रशिया ने करारे हमलें किये हैं। इसके लिए रशियन सेना ने टैंक्स, तोपें, रॉकेट लाँचर्स तथा क्षेपणास्त्रों का इस्तेमाल किया। बाखमत तथा खेर्सन में हुए हमलों में युक्रेन की डिफेन्स ब्रिगेड तथा इन्फीं ब्रिगेड की कमांड पोस्ट्स भी रशियन सेना ने ध्वस्त कीं। वहीं, खार्किव्ह तथा मायकोलेव्ह में तीन हथियारों के भांडार तथा ईंधन के दो डेपो नष्ट करजे रशियन सेना ने युक्रेनी लष्कर को झटका दिया है। वहीं, युक्रेनी लष्कर पर खेर्सन में हुई कार्रवाई में डेढ़ सौ से भी अधिक जवान मारे गये हैं। वहीं, खार्किव्ह पर हुए हमले में दो सौ से भी अधिक विदेशी जवान ढेर हुए होने की तथा 100 लोग घायल हुए होने की जानकारी रशिया के रक्षा विभाग द्वारा बताई गयी।
इसी बीच, युक्रेन ने रशिया के कब्ज़े में होनेवाले खेर्सन पर हमला करके रेल्वे ब्रिज उड़ा देने का दावा किया। रशिया की सेना तथा संसाधनों की आवाजाही के लिए यह पूल अहम बताया जाता था। उसीके साथ, डोनेत्स्क प्रांत में रशिया की प्राइवेट लष्करी कंपनी ‘वॅग्नर ग्रुप’ का बड़ा अड्डा उड़ा दिया, ऐसा भी युक्रेन द्वारा बताया गया।
इस समाचार के प्रति अपने विचार एवं अभिप्राय व्यक्त करने के लिए नीचे क्लिक करें:
https://twitter.com/WW3Info | |
https://www.facebook.com/WW3Info |