डोन्बास समेत दक्षिण और उत्तरी यूक्रेन में रशिया के बड़े हमले

- बाखमत समेत अन्य शहरों की कार्रवाई को यूक्रेनी नेताओं ने जवाबी हमलों का हिस्सा बताया

मास्को/किव – रशियन सेना ने पिछले २४ घंटों में डोन्बास क्षेत्र के साथ दक्षिण और उत्तरी यूक्रेन में बड़े हमले किए। रशिया के रक्षा विभाग ने यह जानकारी साझा की। डोन्बास क्षेत्र के बाखमत समेत क्रेमिना, एवडिवका, वेस्टर्न डोनेत्स्क और वुहलेदर क्षेत्र में ५० से अधिक हमले किए गए। दक्षिण यूक्रेन के ओडेसा शहर पर ड्रोन हमले किए गए। इसी बीच उत्तरी यूक्रेन के चेर्निहिव प्रांत को मॉर्टर्स से लक्ष्य किया गया। रशिया के इन हमलों के दौरान डोन्बास क्षेत्र में यूक्रेनी सेना की शुरू कार्रवाई जवाबी हमलों का हिस्सा होने का दावा यूक्रेनी उप-रक्षा मंत्री ने किया है।

दक्षिण और उत्तरी यूक्रेन

रशिया-यूक्रेन युद्ध के ४०० से ज्यादा बीते हैं और यह संघर्ष प्रति दिन अधिक तीव्र होता दिख रहा है। पिछले कुछ हफ्तों में बाखमत में शुरू प्रखर लड़ाई ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय का ध्यान आकर्षित किया हैं और रशिया ने अधिकांश शहर पर कब्ज़ा पाने की जानकारी सामने आयी है। मंगलवार को रशिया की असॉल्ट टीम ने शहर के तीन नए हिस्सों पर कब्ज़ा पाने की जानकारी रशिया के रक्षा विभाग ने साझा की। लेकिन, रशिया के लगातार जारी हमलों के बावजूद यूक्रेनी सेना ने शहर से पीछे हटने से इन्कार किया है और १० हज़ार से भी अधिक यूक्रेनी सैनिक अभी भी पश्चिम बाखमत में होने की बात कही जा रही है।

दक्षिण और उत्तरी यूक्रेन

बाखमत के नियंत्रण को रशिया ने प्राथमिकता दी हैं, फिर भी साथ ही अन्य हिस्सों पर जारी हमलों की तीव्रता कम नहीं होने दी है। उत्तरी ओर के खार्किव प्रांत से दक्षिण के ओडेसा शहर तक रशियन सेना के हमले जारी होने की बात नई जानकारी से सामने आ रही है। बुधवार रात रशिया ने ओडेसा शहर पर ड्रोन हमला किया। इसके लिए दस से भी अधिक आत्मघाती ड्रोन्स का इस्तेमाल किया गया। रशिया के ड्रोन हमलों में से कुछ ड्रोन्स मार गिराने का दावा यूक्रेनी सेना ने किया है।

दक्षिण और उत्तरी यूक्रेन

बुधवार और गुरुवार की सुबह रशिया ने डोनेत्स्क प्रांत के वुहलेदर शहर पर कुल ३० हमले किए। इसके लिए मिसाइल, रॉकेटस्‌‍ और तोप का इस्तेमाल किया गया। साथ ही एवडिवका, क्रेमिना, वेस्टर्न डोनेत्स्क और झैपोरिझिआ प्रांत पर भी भारी मात्रा में हमले करने की जानकारी रशियन रक्षा विभाग ने प्रदान की। ऐसे में मंगलवार को रशियन सेना की कार्रवाई में ६०० से अधिक यूक्रेनी सैनिकों के मारे जाने की जानकारी रक्षा विभाग ने जारी की।

इसी बीच, बाखमत समेत मेरिन्का, एवडिवका और लिमन में यूक्रेनी सेना की शुरू कार्रवाई रशिया के खिलाफ जवाबी हमलों का हिस्सा होने का दावा वरिष्ठ यूक्रेनी मंत्री ने किया। यूक्रेनी सेना इस क्षेत्र में रशियन सेना पर हमले कर रही हैं और इसे जवाबी हमलों की कार्रवाई कहा जा सकता है, ऐसा यूक्रेन की उप-रक्षा मंत्री हैना मैलिअर ने कहा है। मैलिअर के बयान की वजह से यूक्रेन बड़े जवाबी हमलों का अभियान शुरू करेगा, इससे संबंधित दावों पर सवाल खड़ा हुआ है।

यूरोप के ‘नॉर्थ सी’ क्षेत्र में रशियन ‘स्पाइ शिप्स’ की गतिविधियां बढ़ी – नॉर्डिक देशों का दावा

ऑस्लो – रशियन नौसेना का हिस्सा रही ‘स्पाइ शिप्स’ की गतिविधियां यूरोप के ‘नॉर्थ सी’ क्षेत्र में काफी बड़ी मात्रा में बढ़ी होने का दावा नॉर्डिक देशों ने किया है। स्वीडन, डेन्मार्क, नॉर्वे और फिनलैण्ड इन चार देशों के प्रसार माध्यमों के शोध अभियान से यह बात सामने आयी है। रशिया के ‘स्पाइ शिप्स’ नॉर्डिक देशों के ईंधन और ऊर्जा परियोजनाओं के साथ युद्धाभ्यास की निगरानी कर रहे हैं, ऐसी आशंका इन प्रसार माध्यमों के साथ गुप्तचर यंत्रणाओं ने व्यक्त की है।

पिछले कुछ महीनों से रशिया का ‘एडमिरल व्लादिमिर्स्की’ नामक रिसर्च शिप लंबे समय के लिए नॉर्थ सी के क्षेत्र में देखा गया हैं और यह गश्ती पोत होने का आरोप नॉर्डिक देशों ने लगाया है। रशिया ने यह आरोप ठुकराए हैं और इस मामले में किए गए दावों में सच्चाई ना होने का बयान किया है।

English      मराठी

इस समाचार के प्रति अपने विचार एवं अभिप्राय व्यक्त करने के लिए नीचे क्लिक करें:

https://twitter.com/WW3Info
https://www.facebook.com/WW3Info