अमरीका-ऑस्ट्रेलिया के युद्धाभ्यास पर नज़र रखने के लिए चीन का जासूसी जहाज़ रवाना

हेरगिरी, जासूसी जहाज़

सिड़नी – अमरीका और ऑस्ट्रेलिया के युद्धाभ्यास से बेचैन हुए चीन ने इस युद्धाभ्यास पर नज़र रखने के लिए अपना जासूसी जहाज़ रवाना किया है। इससे पहले चीन ने अमरीका-ऑस्ट्रेलिया के युद्धाभ्यास पर जासूसी करने की खबरें प्राप्त हुई थीं। लेकिन, पहले बार चीन ने अपने दो जासूसी जहाज़ रवाना करके इस युद्धाभ्यास को लेकर अपनी बेचैनी दर्शाई है। इसी बीच, अमरिकी सेना ने भी इस युद्धाभ्यास में पैट्रियॉट मिसाइल प्रणाली का सफल परीक्षण किया।

अमरीका और ऑस्ट्रेलिया द्वैवार्षिक ‘तालिस्मान सैबर’ नामक युद्धाभ्यास कर रहे हैं। लगभग एक महीना चलनेवाले इस युद्धाभ्यास में दोनों देशों के मरीन बड़ी संख्या में शामिल होते हैं। वर्तमान युद्धाभ्यास में अमरीका की पैसिफिक कमांड की वायुसेना का दल एवं मिसाइल डिफेन्स युनिटस्‌ भी शामिल हुए हैं। बीते हफ्ते शुरू हुए इस युद्धाभ्यास पर नज़र रखने के लिए चीन ने अपना जासूसी जहाज़ रवाना करने की खबर पहले ही प्रसिद्ध हुई थी। लेकिन, चीन का अन्य एक जासूसी जहाज़ पापुआ न्यू गिनी देश के करीब पहुँचा है।

Read more: http://www.newscast-pratyaksha.com/hindi/chinese-spy-ship-dispatched-to-monitor-us-australia-war-games/