मास्को/किव – रशिया ने बुधवार सुबह ही यूक्रेन की राजधानी किव पर ड्रोन हमला किया। इस हमले में ईरान के १३ ‘शाहेद’ ड्रोन्स का इस्तेमाल किया गया। यूक्रेन ने इन सभी ड्रोन्स को मार गिराने का दावा किया हैं और साथ ही मले का निर्धारित लक्ष्य पाने मे सफल होने की बात रशियन के रक्षा विभाग ने कही हैं। रशिया के इन बढ़ते हमलों के मद्देनज़र अमरीका ने यूक्रेन को ‘पैट्रियॉट’ मिसाइल देने का निर्णय करने का वृत्त ‘सीएनएन’ समाचार चैनल ने दिया है। इसी बीच रशिया ने यूक्रेन से पुरी सेना हटाने के लिए यूक्रेन के राष्ट्राध्यक्ष ने दिया प्रस्ताव स्वीकार ना होने का बयान रशिया ने किया हैं।
रशिया और यूक्रेन दोनों ही देशों में कड़ी ठंड़ हैं और ऐसे में इस संघर्ष की तीव्रता हर दिन बढ़ती दिख रही हैं। कुछ दिन पहले यूक्रेन ने रशिया के सैन्य ठिकानों पर हमले करके बड़ा नुकसान पहुँचाया था। इन हमलों के जवाब में रशिया ने राजधानी किव को लक्ष्य किया। बुधवार सुबह ‘एझॉव सी’ में मौजूद युद्धपोत से किव पर ड्रोन हमले किए गए। इसके लिए १३ ईरान ड्रोन्स का इस्तेमाल हुआ। किव की बुनियादी सुविधा एवं संवेदनशील क्षेत्र को लक्ष्य किया गया, यह जानकारी रशिया के रक्षा विभाग ने साझा की।
यूक्रेन की सेना ने रशिया के सभी ड्रोन्स को मार गिराने का दावा किया हैं, लेकिन इससे नुकसान होने की कबुली भी दी हैं। रशिया ने यूक्रेन पर हमला करने के लिए अब तक लगभग ४०० से भी अधिक ड्रोन्स का इस्तेमाल किया है, यह दावा यूक्रेन ने किया हैं। रशिया ने ईरान से भारी मात्रा में ड्रोन्स खरीदे है और आनेवाले दिनों में ईरानी मिसाइलों का भी इस्तेमाल हो सकता है, यह दावा कुछ पश्चिमी माध्यमों ने किया हैं। राजधानी किव पर ड्रोन हमले करने के बाद रशिया ने खेर्सन शहर पर भी हमले करने की जानकारी सामने आयी है। इसमें खेर्सन के प्रशासकीय इमारत एवं अन्य बिल्डिंग्ज् का भी भारी नुकसान होने की बात कही जा रही है।
इसी बीच रशिया के इन बढ़ते हमलों की पृष्ठभूमि पर अमरीका ने यूक्रेन को ‘पैट्रियॉट’ मिसाइल प्रदान करने का निर्णय किया हैं। अमरीका के प्रमुख समाचार चैनल ‘सीएनएन’ ने यह वृत्त जारी किया है। इससे संबंधित प्रस्ताव बनाया गया है और रक्षा मंत्री लॉईड ऑस्टिन और राष्ट्राध्यक्ष ज्यो बायडेन की अनुमति के बाद यूक्रेन को मिसाइल यंत्रणा प्रदान की जाएगी, ऐसा इस वृत्त मे कहा गया है। अगले वर्ष के शुरू में ही ‘पैट्रियॉट’ यूक्रेन की सेना का हिस्सा होने की संभावना होने का दावा किया जा रहा है। पैट्रियॉट की मारक क्षमता डेढ़ सौ किलोमीटर से अधिक हैं और मिसाइल एवं लड़ाकू विमानों को नष्ट करने की क्षमता यह मिसाइल रखती हैं, यह कहा जा रहा है। इससे पहले अमरीका ने यूक्रेन को ‘नैसैम्स’ नामक हवाई सुरक्षा यंत्रणा प्रदान की हैं, फिर भी यूक्रेन लगातार पैट्रियॉट मिसाइल की मांग कर रहा हैं।
इसी बीच, यूरोपिय महासंघ की बैठक में यूक्रेन को १८ अरब युरो आर्थिक सहायता देने का निर्णय हुआ। यह सहायता अगले वर्ष के लिए होगी और विभिन्न चरणों में प्रदान होगी, यह दावा महासंघ ने किया। इसके अलावा फ्रान्स में आयोजित ‘यूक्रेन डोनर कान्फरन्स’ में यूक्रेन के ऊर्जा एवं अन्य बुनियादी सुविधाओं के लिए करीबन १ अरब डॉलर्स सहायता घोषित की गई हैं।
इस समाचार के प्रति अपने विचार एवं अभिप्राय व्यक्त करने के लिए नीचे क्लिक करें:
https://twitter.com/WW3Info | |
https://www.facebook.com/WW3Info |