वॉशिंग्टन – इंडो-पैसिफिक क्षेत्र में वर्चस्व स्थापित करने के लिए गतिविधियॉं कर रहें चीन को घेरने के लिए अमरीका ने आक्रामक कदम उठाने के संकेत दिए हैं| अमरिकी रक्षा विभाग ने पेश किए हुए ‘ग्लोबल पोश्चर रिव्ह्यू’ की सिफारिशें राष्ट्राध्यक्ष ज्यो बायडेन ने स्वीकारी हैं, यह जानकारी ‘पेंटॅगॉन’ के अधिकारी ने प्रदान की| इसके अनुसार ऑस्ट्रेलिया एवं गुआम में स्थित रक्षा अड्डों का विस्तार किया जाएगा| ऑस्ट्रेलिया में सेना तैनाती भी बढ़ाई जाएगी और पैसिफिक आयलैण्डस् पर रक्षा विभाग के लिए अतिरिक्त सुविधाओं का निर्माण होगा| दक्षिण कोरिया में ‘अटैक हेलिकॉप्टर स्क्वाड्रन’ तैनात करने के लिए मंजूरी प्रदान होने की बात भी पेंटॅगॉन ने स्पष्ट की|
अमरिकी रक्षा विभाग ने फ़रवरी महीने में अंतरराष्ट्रीय तैनाती एवं रक्षा क्षमता की समीक्षा करने के संकेत दिए थे| इसी आधार पर ‘ग्लोबल पोश्चर रिव्ह्यू’ रक्षामंत्री लॉईड ऑस्टिन के सामने रखा गया?था| ऑस्टिन ने सिफारिशों के साथ यह रपट राष्ट्राध्यक्ष ज्यो बायडेन को भेजा था| बायडेन ने यह सिफारिशें मंजूर की हैं, ऐसी जानकारी ‘पेंटॅगॉन’ की वरिष्ठ अधिकारी डॉ.मारा कार्लिन ने साझा की|
रक्षामंत्री ऑस्टिन ने चीन ही अमरीका के सामने की प्रमुख चुनौती होने की बात पहले ही स्पष्ट की थी| इस वजह से नइ रपट में चीन को प्राथमिकता देकर नए अड्डे एवं ज्यादा तैनाती करने की रचना की गई, ऐसा कार्लिन ने कहा| ‘चीन को रोकने के लिए ऑस्ट्रेलिया एवं गुआम में स्थित रक्षा अड्डों का विस्तार किया जाएगा| ऑस्ट्रेलिया में मौजूद लड़ाकू विमानों की तैनाती एवं लॉजिस्टिक्स क्षेत्र में सहयोग बढ़ाया जाएगा| पैसिफिक क्षेत्र के द्विपों पर रक्षा विभाग के लिए अतिरिक्त सुविधाओं का निर्माण किया जाएगा| दक्षिण कोरिया में अटैक हेलिकॉप्टर स्क्वाड्रन तैनात होगा और आर्टिलरी डिवीजन का मुख्यालय स्थापित किया जाएगा’, ऐसा रक्षा विभाग की डेप्युटी अंडरसेक्रेटरी मारा कार्लिन ने कहा|
इसके अलावा इंडो-पैसिफिक क्षेत्र के देशों के साथ सैन्य भागीदारी अधिक मज़बूत करने के लिए भी कदम उठाएँ जाएँगे| इस क्षेत्र में रक्षा विभाग कई उपक्रम शुरू करेगा और इनमें से कुछ गोपनीय हैं| सहयोगी देशों के साथ इस विषय पर बातचीत जारी होने की बात भी कार्लिन ने दर्ज़ की| विश्व के अन्य हिस्सों में मौजूद अमरीका की तैनाती कम करके इंडो-पैसिफिक क्षेत्र पर अधिक ध्यान देने की सिफारिश भी ‘ग्लोबल पोश्चर रिव्ह्यू’ में होने की ओर पेंटॅगॉन के अधिकारी ने ध्यान आकर्षित किया|
अमरिकी रक्षा विभाग की नई रपट पर चीन ने तीव्र प्रतिक्रिया दर्ज़ की हैं| ‘इंडो-पैसिफिक क्षेत्र का सैन्यीकरण ही अमरीका का असल उद्देश्य होने की बात पेंटॅगॉन की रपट से स्पष्ट हुई हैं| किसी भी स्थिति में चीन का घेराव करके रोकने के अमरीका के इरादे दिखाई दे रहे हैं’, ऐसी आलोचना चीन के विदेश विभाग के प्रवक्ता झाओ लिजिअन ने की है|
इस समाचार के प्रति अपने विचार एवं अभिप्राय व्यक्त करने के लिए नीचे क्लिक करें:
https://twitter.com/WW3Info | |
https://www.facebook.com/WW3Info |